मनोरंजन

बेटी आराध्या संग कान्स पहुंचीं ऐश्वर्या राय, हुआ जबरदस्त स्वागत

बेटी आराध्या संग कान्स पहुंचीं ऐश्वर्या राय, हुआ जबरदस्त स्वागत

Entertainment Desk: 78वें कान्स फिल्म फेस्टिवल 2025 में अब तक दुनियाभर के फेमस सेलिब्रिटी अपनी उपस्थिति दर्ज करवा चुके हैं और ये दौर अभी भी जारी है। 13 मई से इस इवेंट की शुरुआत हुई थी, जिसमें इंटरनेशनल स्टार्स के साथ बॉलीवुड कलाकारों ने भी रेड कार्पेट पर जलवे बिखेरे। कान्स 2025 में अब तक जैकलीन फर्नांडिस, उर्वशी रौतेला, जाह्नवी कपूर और ईशान खट्टर सहित और भी कई बॉलीवुड सेलिब्रिटी और भारतीय इंफ्लूएंसर अपने लुक से फैंस को इंप्रेस कर चुके हैं। लेकिन, अब फाइनली कान्स रेड कार्पेट पर वो हसीना अपने जलवे बिखेरती नजर आएंगी जिनका फैंस को बेसब्री से इंतजार था। हम बात कर रहे हैं बॉलीवुड सुपरस्टार और क्वीन ऐश्वर्या राय की।

बेटी आराध्या के साथ कान्स पहुंचीं ऐश्वर्या

ऐश्वर्या राय बच्चन बेटी आराध्या बच्चन के साथ 78वें कान्स फिल्म फेस्टिवल में शामिल होने के लिए फ्रांस पहुंच चुकी हैं। हाल ही में सोशल मीडिया पर ऐश्वर्या का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें उन्हें फ्रांस के नाइस एयरपोर्ट पर देखा गया। इस दौरान उनका जबरदस्त स्वागत भी हुआ। एयरपोर्ट पर गिफ्ट के साथ ऐश्वर्या और आराध्या का स्वागत हुआ।

इस लुक में नजर आईं ऐश्वर्याआराध्या

सोशल मीडिया पर ऐश्वर्या राय के फैन क्लब द्वारा उनका ये वीडियो शेयर किया गया है, जिसमें अभिनेत्री व्हाइट शर्ट और ब्लू ओवरकोट में नजर आ रही हैं और उनके साथ मौजूद आराध्या ने ब्लू जींस के साथ ब्लैक लॉन्ग कोट पहना है। वीडियो में ऐश्वर्या एयरपोर्ट पर स्वागत कर रहे व्यक्ति के साथ बातचीत करती नजर आ रही हैं, जिसने आराध्या को गिफ्ट भी दिया। इस दौरान ऐश्वर्या और आराध्या दोनों ही बेहद खुश लगीं।

फैंस ने जाहिर की खुशी

ऐश्वर्या के फैंस ये देखकर बेहद खुश हैं कि आखिरकार उनकी फेवरेट स्टार फ्रेंच रिवेरा पहुंच गई हैं। वीडियो पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा- ‘आखिरकार ऐश्वर्या आ ही गईं, LOVE बहुत एक्साइटेड हूं।’ एक और यूजर लिखता है- ‘वह वापस आ ही गईं, कब से इंतजार था।’ एक ने लिखा- ‘अब जाकर कान्स में धमाल की उम्मीद जागी है।’ ऐसे और भी कई कमेंट्स हैं, जिनमें फैंस ऐश्वर्या के कान्स 2025 में पहुंचने को लेकर एक्साइटमेंट जाहिर कर रहे हैं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *