प्रयागराज: प्रयागराज में एयरफोर्स के चीफ इंजीनियर (वर्क) एसएन मिश्रा (50) की गोली मारकर हत्या कर दी गई। वह तड़के तीन बजे घर में सोए हुए थे। हमलावरों ने खिड़की खटखटाकर अफसर को जगाया। जैसे ही उन्होंने खिड़की खोली। हमलावरों ने उन्हें गोली मार दी। आवाज सुनकर आसपास के लोग भागकर पहुंचे। तब तक हमलावर फरार हो चुके थे। घायल एयरफोर्स अफसर को मिलिट्री हॉस्पिटल ले जाया गया। डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
वारदात की सूचना पर एयरफोर्स के सीनियर अफसर मौके पर पहुंच गए हैं। पुलिस अधिकारी भी घटनास्थल पर जांच में जुटे हुए हैं। फोरेंसिक टीम ने कमरे को सील कर दिया है। आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। पूरी वारदात बम्हरौली इलाके की एयरफोर्स कॉलोनी में हुई। फिलहाल, पुलिस ने आसपास का एरिया सील कर दिया है। मीडियाकर्मियों समेत किसी को गेट से अंदर नहीं जाने दिया जा रहा है।
वारदात के वक्त अफसर के साथ नौकरानी थी
इंजीनियर एसएन मिश्रा बिहार के रहने वाले थे। उनका आवास सेंट्रल एयर कमांड के नॉर्थ जोन में है। यहां वह परिवार के साथ रहते थे। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, वारदात के वक्त परिवार बाहर गया था। अफसर के साथ सिर्फ नौकरानी थी।
बाउंड्री वाल फांदकर आए थे हमलावर: DIG
जिस इलाके में वारदात हुई। वह हाई सिक्योरिटी जोन है। यहां 24 घंटे एयरफोर्स कर्मियों का पहरा रहता है, लेकिन कॉलोनी की पीछे की बाउंड्री गांवों से जुड़ी है। प्रयागराज DIG अजय पाल शर्मा ने बताया कि हमलावर इसी बाउंड्री वाल को क्रॉस कर आए और वारदात को अंजाम दिया।
वहीं, डीसीपी अभिषेक भारती ने बताया कि फॉरेंसिक टीम ने कई साक्ष्य उठाए हैं। हमें घटनास्थल के आसपास के कई सीसीटीवी मिले हैं। हम उसकी जांच-पड़ताल कर रहे हैं।
4 एंगल पर पुलिस और एयरफोर्स की जांच
- चीफ इंजीनियर की किसी से पारिवारिक या निजी रंजिश। पुलिस इस एंगल पर जांच कर रही है। परिवार से पूछताछ की गई है।
- एयरफोर्स में करोड़ों के सिविल वर्क होते हैं। पुलिस इस एंगल पर भी जांच कर रही है कि किसी ठेकेदार या टेंडर को लेकर कोई ताजा मामला तो नहीं था।
- पुलिस एयरफोर्स की मदद से उनके मोबाइल की जांच कर रही है। साथ ही, ऑफिस स्टाफ को लेकर भी जानकारी जुटा रही है।
- हत्यारों ने इतना रिस्क उठाकर हाई सिक्योरिटी वाले इलाके में वारदात को अंजाम क्यों दिया। पुलिस भी इस एंगल पर जांच कर रही है।
ऑफिस से क्या है कोई कनेक्शन?
पुलिस के एक सीनियर अफसर ने बताया कि हत्या का ऑफिस से कोई कनेक्शन है क्या? इसकी जांच खुद एयरफोर्स कर रही है। क्योंकि, एसएन मिश्रा ज्वाइंट सेक्रेटरी लेवल के अफसर थे। यानी, एयरफोर्स में वह अहम पोस्ट पर थे।