देश-दुनिया, मनोरंजन, राजनीति

पवई फेक ऑडिशन घटना पर AICWA सख्त, एसोसिएशन ने महाराष्ट्र सीएम फडणवीस को लिखी चिट्ठी

पवई फेक ऑडिशन घटना पर AICWA सख्त, एसोसिएशन ने महाराष्ट्र सीएम फडणवीस को लिखी चिट्ठी

मुंबई: ऑल इंडिया सिने वर्कर्स एसोसिएशन (AICWA) ने पवई के आरए स्टूडियो फेक ऑडिशन घटना को लेकर महाराष्ट्र के मुख्‍यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को एक पत्र लिखा है। एसोसिएशन ने पत्र में फर्जी ऑडिशन और बच्चों की किडनैपिंग की घटना पर सख्त कार्रवाई और उच्च स्तरीय जांच की मांग की है। ऑफिशियल X अकाउंट पर AICWA के प्रेसिडेंट ने सुरेश श्यामलाल गुप्ता ने पत्र में एसोसिएशन की तरफ से कई मांगें रखी हैं:

  • हाई लेवल की जांच।
  • आरए स्टूडियो और इसमें शामिल लोगों की जवाबदेही।
  • सभी स्टूडियो, कास्टिंग एजेंसियों और प्रोडक्शन हाउसों का राज्यव्यापी ऑडिट।
  • सभी ऑडिशन का अनिवार्य वेरिफिकेशन।
  • लाइसेंसिंग और सरकारी पंजीकरण।
  • कास्टिंग के नाम पर धोखाधड़ी, शोषण और अपहरण को रोकने के लिए कड़े कानून।

पत्र में कहा गया है कि AICWA भारतीय फिल्म इंडस्ट्री में काम करने वाले हर एक आर्टिस्ट और बच्चे की सुरक्षा, सम्मान और भविष्य के लिए दृढ़ता से खड़ा है।

पवई फेक ऑडिशन घटना पर AICWA सख्त, एसोसिएशन ने महाराष्ट्र सीएम फडणवीस को लिखी चिट्ठी

पवई फेक ऑडिशन घटना पर AICWA सख्त, एसोसिएशन ने महाराष्ट्र सीएम फडणवीस को लिखी चिट्ठी

30 अक्‍टूबर को हुई थी घटना

बता दें कि 30 अक्टूबर को मुंबई के पवई इलाके के RA स्टूडियो में ऑडिशन के नाम पर 19 लोगों को बंधक बना लिया गया था। इनमें से 17 बच्चे थे। लोगों को बंधक बनाने वाला 50 वर्षीय रोहित आर्या एनकाउंटर में मारा गया था। उस वक्त भी AICWA के प्रेसिडेंट ने सुरेश श्यामलाल गुप्ता ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को एक नोटिस जारी सख्त एक्शन की मांग की थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *