हेल्थ

थ्रेडिंग के बाद जलन से होती हैं परेशान, ये नुस्खे अपनाएं और पाएं आराम

थ्रेडिंग के बाद जलन से होती हैं परेशान, ये नुस्खे अपनाएं और पाएं आराम

After Threading Tips in Hindi: महिलाओं के साथ-साथ, आज के समय में पुरुष भी आईब्रो सेट कराते हैं। आईब्रो सेट कराने के बाद चेहरा काफी अलग और अच्छा दिखने लगता है। इसलिए लड़कियां स्कूल के दिनों से ही आईब्रो सेट करना शुरू कर देती हैं। इसे सेट करने का सबसे सही तरीका है थ्रेडिंग कराना। थ्रेडिंग कराने में थोड़ा दर्द जरूर होता है, लेकिन इससे आईब्रो सही से सेट होती हैं। जिन लोगों की त्वचा संवेदनशील होती है, वो थ्रेडिंग कराते समय काफी परेशान होते हैं। थ्रेडिंग के बाद उनकी त्वचा लाल हो जाती है और उस पर जलन होने लगती है। ऐसे में हम आपको कुछ ऐसे नुस्खे बताने जा रहे हैं, जिन्हें आप थ्रेडिंग कराने के बाद फॉलो कर सकते हैं। इन नुस्खों को अपनाने के बाद आपको इस जलन से अवश्य राहत मिलेगी।

एलोवेरा देता है त्वचा को ठंडक

हर घर में एलोवेरा आसानी से मिल जाता है। इसमें एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं, जो त्वचा को ठंडक देते हैं और जलन कम करते हैं। इसलिए आईब्रो थ्रेडिंग कराने के बाद फ्रेश एलोवेरा जेल निकालकर या बाजार से एलोवेरा जेल लेकर हल्के हाथों से आईब्रो के आसपास लगाएं और 15-20 मिनट बाद धो लें।

आइस क्यूब बड़े काम का है

बर्फ लगाने से त्वचा की सूजन और जलन तुरंत कम होती है। इसके लिए एक साफ कपड़े में बर्फ का टुकड़ा लपेटकर आईब्रो के आसपास हल्के-हल्के 2-3 मिनट तक घुमाएं। ध्यान रखें कि बर्फ को सीधा त्वचा पर न लगाएं।

खीरे के स्लाइस से करें मसाज

यदि आपके पास खीरा उपलब्ध है तो इसके इस्तेमाल से आप त्वचा की जलन से राहत पा सकते हैं। इस्तेमाल के लिए ठंडे खीरे के स्लाइस काटकर प्रभावित जगह पर 5-10 मिनट तक रखें। खीरे की प्राकृतिक ठंडक आपको राहत पहुंचाएगी।

गुलाब जल आएगा काम

गुलाब जल त्वचा को हाइड्रेटेड बनाता है। इसके इस्तेमाल के लिए कॉटन बॉल को गुलाब जल में भिगोकर आईब्रो के आसपास लगाएं और 10-15 मिनट तक छोड़ दें। इससे भी आपको तत्काल राहत मिलेगी।

शहद का करें इस्तेमाल

यदि आपके पास शहद उपलब्ध है तो बिना सोचे इसका इस्तेमाल करें। इसमें पाए जाने वाले एंटी-बैक्टीरियल और मॉइश्चराइजिंग गुण जलन को कम करते हैं। हल्की मात्रा में शुद्ध शहद लें और जलन वाली जगह पर लगाकर 15 मिनट बाद धो लें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *