उत्तर प्रदेश, राजनीति

सीएम योगी के आदेश के बाद बरेली SSP का एक्‍शन, थानों में जमा कराए ड्रोन

सीएम योगी के आदेश के बाद बरेली SSP का एक्‍शन, थानों में जमा कराए ड्रोन

बरेली: ड्रोन और चोरों को लेकर फैली अफवाहों पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सख्ती के बाद अब बरेली एसएसपी अनुराग आर्य ने भी एक्शन लिया है। उन्होंने शादियों व निजी कार्यक्रमों में संचालित 250 ड्रोन संबंधित थानों में जमा कराए हैं। इन्हें चलाने के लिए अब अनुमति लेनी होगी। साथ ही ड्रोन की अफवाह उड़ाने वालों पर कार्रवाई का आदेश दिया है।

प्रदेश में बिना अनुमति ड्रोन के संचालन पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। सीएम योगी के इस निर्देश पर अमल करते हुए एसएसपी ने भी सभी थानेदारों व सीओ को अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई के आदेश दिए हैं। बताया है कि गांव गली के बाद बरेली में भी एसएसपी ने निर्देश दिए हैं कि ड्रोन से दहशत फैलाने वालों पर गैंगस्टर लगाया जाए।

बिना अनुमति नहीं उड़ाया जा सकेगा ड्रोन

एसएसपी अनुराग आर्य ने बताया कि निजी आयोजनों में भी फिलहाल बिना अनुमति ड्रोन नहीं उड़ाया जा सकेगा। ऐसे इवेंट करने वालों के लगभग 250 ड्रोन अलग-अलग थानों में जमा कराए गए हैं। रक्षाबंधन के बाद लिखित सहमति के बाद ही इन्हें रिलीज किया जाएगा। उन्‍होंने स्वीकार किया कि जिले में चोरों के आने की अफवाह अभी कुछ ग्रामीण क्षेत्रों में बनी हुई है। ऐसे मामलों में अंजान लोगों पर हमले करने पर पुलिस ने पांच मुकदमे दर्ज कर अब तक 14 लोगों को जेल भेजा है।

एसएसपी ने बताया कि ड्रोन की अफवाह में एक मुकदमा दर्ज कर एक आरोपी को जेल भेजा गया है। उन्होंने बताया कि पुलिस लगातार कस्बों व गांवों में जाकर लोगों को सजग कर रही है कि ड्रोन या चोरों की आवाजाही की भ्रामक सूचनाओं पर ध्यान न दें। कुछ गलत दिखे तो स्थानीय थाना चौकी या 112 पर सूचना दें, पुलिस खुद मौके पर आकर जांच व कार्रवाई करेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *