उत्तर प्रदेश, राजनीति

करणी सेना के हमले के बाद सपा सांसद ने कहा- ‘सरकार मेरी हत्या कराना चाहती है’

करणी सेना के हमले के बाद सपा सांसद ने कहा- ‘सरकार मेरी हत्या कराना चाहती है’

आगरा: समाजवादी पार्टी के राज्यसभा सांसद रामजी लाल सुमन पर रविवार को गभाना टोल प्लाजा अलीगढ़ पर दूसरी बार हमला किया गया। इसके बाद उन्‍होंने यूपी सरकार पर हत्या करने का आरोप लगाया। राणा सांगा पर टिप्पणी के बाद मचा सियासी घमासान पिछले एक महीने से जारी है। 21 मार्च को राज्यसभा में दिए बयान के बाद रामजी लाल सुमन पर दो बार हमला हो चुका है।

करणी सेना के ओकेंद्र राणा ने हमले की जिम्मेदारी लेते हुए कहा, अलीगढ़ के गभाना टोल पर जो सपा सांसद सुमन पर हमला हुआ है, वो हमारे करणी सैनिकों ने किया है। हमारे परिवार और भाइयों ने किया है। हम इस हमले की पूरी जिम्मेदारी लेते हैं। कुछ गाड़ियां ही टूट पाई हैं, क्योंकि प्रशासन बचा रहा है। मैं उत्तर प्रदेश सरकार और प्रशासन से निवेदन करता हूं, उसे बार-बार न बचाएं। देश सनातनी हिंदुओं का है। यदि कोई हमें गद्दार बोलता है तो उसे सुरक्षा नहीं मिलनी चाहिए।

सपा सांसद ने सरकार पर लगाया गंभीर आरोप

संजय प्लेस स्थित आवास पर प्रेसवार्ता में सांसद रामजी लाल सुमन ने कहा जिस तरह से घात लगाकर हमला हुआ, उससे लगता है कि सरकार मेरी हत्या कराना चाहती है। मेरे ऊपर जानलेवा हमले की साजिश रची गई। इससे पहले भी करणी सेना ने 26 मार्च को मेरे आवास पर हमला किया था। हमलावरों को पुलिस और सरकार से संरक्षण प्राप्त है। आवास हमले मामले में दो केस दर्ज हुए थे, लेकिन कोई भी आरोपी नहीं पकड़ा गया।

करणी सेना के हमले के बाद सपा सांसद ने कहा- ‘सरकार मेरी हत्या कराना चाहती है’

सपा सांसद ने आगे कहा कि 12 अप्रैल को गढ़ी रामी में करणी सेना ने प्रदर्शन किया। वहां भी तलवारें और बंदूकें लहराईं गईं। पुलिस और प्रशासन का रवैया लचर रहा। ये सब सरकार के इशारे पर हो रहा है। एक वर्ग विशेष के हौसले बुलंद हैं। मुझे अगर कुछ होता है तो उसके लिए सरकार जिम्मेदार होगी।

जेड श्रेणी सुरक्षा देने की मांग

वहीं, समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष श्रीकृष्ण वर्मा और महानगर अध्यक्ष चौधरी वाजिद निसार ने घटना की निंदा की। उन्‍होंने कहा कि जिस सरकार में सांसद सुरक्षित नहीं, वहां आम आदमी की क्या सुरक्षा होगी? सपा नेता शब्बीर अब्बास ने कहा कि सुमन के लिए जेड श्रेणी सुरक्षा प्रदान की जाए। सांसद प्रतिनिधि धर्मेंद्र यादव, सलीम शाह, मुईन बाबू, राजपाल यादव, ममता टपलू, राहुल भारती, संतोष जाटव, लक्ष्मी धनगर, दिवाकर गुर्जर आदि ने हमले की निंदा की।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *