देश-दुनिया, राजनीति

छह साल बाद जन्‍मदिन की बधाई देने उद्धव के घर पहुंचे राज ठाकरे, 20 साल बाद मंच पर दिखे थे साथ  

छह साल बाद जन्‍मदिन की बधाई देने उद्धव के घर पहुंचे राज ठाकरे, 20 साल बाद मंच पर दिखे थे साथ  

मुंबई: महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) के प्रमुख राज ठाकरे रविवार को छह साल बाद उद्धव ठाकरे के घर मातोश्री पहुंचे। इस दौरान राज ने शिवसेना (UBT) प्रमुख उद्धव ठाकरे को गले लगाया और बुके देकर जन्मदिन की बधाई दी। इससे पहले छह साल पहले आखिरी बार 2019 में राज ठाकरे मातोश्री गए थे। उन्होंने उद्धव परिवार को अपने बेटे अमित की शादी में आने का न्योता दिया था।

वहीं, औपचारिक रूप से राज साल 2012 में मातोश्री गए थे। उस समय बालासाहेब ठाकरे बीमार थे। 5 जुलाई को 20 साल बाद उद्धव और राज मुंबई के वर्ली डोम में एक रैली के दौरान साथ नजर आए थे। इस मौके पर दोनों की तरफ से आगे साथ मिलकर राजनीति करने के संकेत दिए गए थे। उद्धव को शिवसेना का मुखिया बनाने के बाद राज ने अलग पार्टी MNS बनाई थी। तब दोनों के रिश्ते अच्छे नहीं थे।

छह साल बाद जन्‍मदिन की बधाई देने उद्धव के घर पहुंचे राज ठाकरे, 20 साल बाद मंच पर दिखे थे साथ  

20 साल बाद ठाकरे परिवार एक साथ आया था

महाराष्ट्र में हिंदी को लेकर जारी विवाद के बीच उद्धव ठाकरे और राज ठाकरे ने ‘मराठी एकता’ पर पांच जुलाई को मुंबई के वर्ली डोम में रैली की थी। इस मौके पर दोनों की तरफ से आगे साथ मिलकर राजनीति करने के संकेत दिए गए।

छह साल बाद जन्‍मदिन की बधाई देने उद्धव के घर पहुंचे राज ठाकरे, 20 साल बाद मंच पर दिखे थे साथ  

राज ठाकरे ने कहा था, ‘मैंने अपने इंटरव्यू में कहा था कि झगड़े से बड़ा महाराष्ट्र है। 20 साल बाद हम एक मंच पर आए हैं आपको दिख रहे हैं। हमारे लिए सिर्फ महाराष्ट्र और मराठी एजेंडा है, कोई राजनीतिक एजेंडा नहीं है।’ वहीं, उद्धव ने कहा था-​​​​​​, ‘हमारे बीच की दूरियां जो मराठी ने दूर कीं सभी को अच्छी लग रही हैं। मेरी नजर में, हमारा एक साथ आना और यह मंच साझा करना, हमारे भाषण से कहीं ज्यादा अहम है।’

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *