स्पोर्ट्स

New Zealand Cricket: हेड कोच के बाद अब मुख्य चयनकर्ता ने भी दिया इस्तीफा, जानिए वजह

New Zealand Cricket: हेड कोच के बाद अब मुख्य चयनकर्ता ने भी दिया इस्तीफा, जानिए वजह

New Zealand Cricket: न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम को अपनी अगली इंटरनेशनल सीरीज अक्टूबर महीने में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घर पर खेलनी है जो तीन मैचों की टी20 सीरीज होगी। वहीं इससे पहले कीवी टीम मैनेजमेंट में इस समय बड़े बदलाव सामने आ रहें हैं, जिसमें कुछ समय पहले जहां हेड कोच गैरी स्टीड ने अपना पद जून महीने के आखिर में छोड़ दिया था तो वहीं अब न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड में मेंस टीम के चीफ सिलेक्टर सैम वेल्स ने भी 15 अगस्त को अपने पद से इस्तीफा दे दिया।

पिछले 2 साल से पद संभाल रहे थे सैम वेल्स

सैम वेल्स न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड में मेंस टीम के मुख्य चयनकर्ता का पद पिछले 2 साल से संभाल रहे थे। उनके कार्यकाल के दौरान कीवी टीम ने काफी शानदार प्रदर्शन किया जिसमें वह भारत के दौरे पर खेली गई टेस्ट सीरीज को भी 3-0 से जीतने में कामयाब रहे थे। वहीं चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भी कीवी टीम ने फाइनल तक का सफर तय किया था, जिसमें उनकी टीम को खिताबी मैच में भारत के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था।

सैम वेल्स ने बताया पद छोड़ने के पीछे की वजह

कीवी मेंस टीम के मुख्य चयनकर्ता 41 साल के सैम वेल्स ने इस पद से इस्तीफा देने के पीछे के कारण का भी खुलासा किया। सैम ने बताया कि उन्हें साल 2024 के आखिर में डुनेडिन लॉ फर्म गैलवे कुक एलन का भागीदार बनाया गया था ये एक ऐसी जिम्मेदारी थी जिसने उन्हें चयनकर्ता के पद से हटने के लिए प्रेरित किया। पिछले 2 सालों से न्यूजीलैंड की टीम के लिए चयन प्रबंधक के रूप में काम करना मेरे लिए बहुत बड़ा सम्मान रहा है। मैं राष्ट्रीय टीम में योगदान देने का अवसर देने के लिए न्यूजीलैंड क्रिकेट का शुक्रिया अदा करना चाहता हूं। मैं न्यूजीलैंड टीम का समर्थक हमेशा करता रहूंगा और टीम को भविष्य में सफलता की ओर बढ़ने के लिए प्रोत्साहित करता रहूंगा। अब मैं क्रिकेट के अलावा अन्य मेरी व्यक्तिगत और व्यावसायिक प्रतिबद्धताओं पर ध्यान देना चाहता हूं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *