WI vs AUS, 3rd T20I: वेस्टइंडीज और ऑस्ट्रेलिया के बीच T20I सीरीज जारी है। पहले दो मैचों में ऑस्ट्रेलिया ने शानदार जीत दर्ज की थी। अब तीसरा मुकाबला भी अपने नाम करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने लगातार छठी जीत दर्ज की और 5 मैचों की T20I सीरीज में 3-0 की अजेय बढ़त बना ली। सेंट किट्स में खेले गए इस तीसरे मुकाबले में दोनों टीम ओर से 2 धमाकेदार शतक देखने को मिले। वेस्टइंडीज के लिए शे होप ने जबकि ऑस्ट्रेलिया की ओर से टिम डेविड ने रिकॉर्ड तोड़ शतक ठोका। हैरानी की बात ये रही कि दोनों बल्लेबाजों के बल्ले से 102-102 रनों की पारी निकली। हालांकि, टिम डेविड की तूफानी पारी शे होप के शतक पर भारी पड़ी। डेविड ने लक्ष्य का पीछा करते हुए 37 गेंदों पर 11 छक्के और 6 चौकों की मदद से 102 रनों की नाबाद पारी खेली और अपनी टीम को जीत दिलाई।
ऐसा करने वाले बने WI के दूसरे बल्लेबाज
इससे पहले टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी वेस्टइंडीज ने शानदार आगाज किया। इस दौरान 31 साल के सलामी बल्लेबाज शे होप ने धमाकेदार शतक जड़ा। शे होप ने 57 गेंदों पर 8 चौके और 6 छक्कों की बदौलत नाबाद 102 रन बनाए। इस तरह होप क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में सेंचुरी जड़ने वाले चुनिंदा बल्लेबाजों की लिस्ट में शुमार हो गए। ऐसा करने वाले वह वेस्टइंडीज के महज दूसरे बल्लेबाज बने। इससे पहले यह बड़ा कारनामा सिर्फ क्रिस गेल ने किया था। अब गेल के स्पेशल क्लब में शे होप की एंट्री हो गई है।
बता दें, होप क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में सेंचुरी जड़ने वाले दुनिया के 27वें बल्लेबाज हैं। शे होप ने, जो तीनों फॉर्मेट में सेंचुरी जड़ने का कमाल किया है, वो सचिन तेंदुलकर और रिकी पोंटिंग जैसे दुनिया के दिग्गज बल्लेबाज भी नहीं कर पाए थे। सचिन और पोंटिंग ने टेस्ट और वनडे में शतक की झड़ी लगाई लेकिन कभी भी T20I क्रिकेट में 100 रन के आंकड़े को नहीं छू पाए।
वेस्टइंडीज की ओर से क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में शतक
-
क्रिस गेल (11 सितंबर 2007)
-
शे होप ( 25 जुलाई 2025)