लखनऊ: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने नववर्ष के दूसरे ही दिन यानी गुरुवार (2 जनवरी) देर रात बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया है। विशेष सचिव से लेकर अपर मुख्य सचिव स्तर के 46 अधिकारियों के तबादले किए गए हैं। मुख्यमंत्री और सूचना विभाग के प्रमुख सचिव संजय प्रसाद को एक बार फिर गृह विभाग का प्रमुख सचिव बनाया गया है।
नौ महीने पहले लोकसभा चुनाव के बीच चुनाव आयोग की आपत्ति के बाद उन्हें हटा दिया गया था। संजय प्रसाद से गृह विभाग लेकर वित्त विभाग के अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार को दिया गया था।
सीएम योगी के भरोसेमंद अफसर माने जाते हैं संजय प्रसाद
1995 बैच के IAS संजय प्रसाद को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का भरोसेमंद अफसर माना जाता है। संजय प्रसाद 1999 और 2001 के बीच गोरखपुर में मुख्य विकास अधिकारी (CDO) के पद पर तैनात थे। डीएम के रूप में उनकी पहली नियुक्ति लखीमपुर खीरी जिले में हुई थी। वह महाराजगंज, आगरा, बहराइच, गाजीपुर और प्रयागराज के डीएम के रूप में भी काम कर चुके हैं।
2019 में बनाए गए सीएम के मुख्य सचिव
संजय प्रसाद को केंद्र सरकार ने सेंट्रल डेप्यूटेशन में बुलाया था। वह करीब 4 साल तक केंद्र के डिफेंस प्रोडक्शन और साइंस एंड टेक्नोलॉजी डिपार्टमेंट में जॉइंट सेक्रेटरी के पद पर रहे। 2019 में संजय प्रसाद की यूपी में वापसी हुई। तब उन्हें सीएम योगी का प्रमुख सचिव बनाया गया।
अनिल कुमार से विभाग छीने
भूतत्व एवं खनिकर्म और श्रम विभाग के प्रमुख सचिव अनिल कुमार तृतीय के पास से दोनों महत्वपूर्ण विभाग हटा दिए गए हैं। उन्हें पंचातीराज विभाग की जिम्मेदारी सौंपी गई है।