मनोरंजन

15 दिन बाद भी करोड़ों में कमा रही ‘Raid 2’, जानिए Kesari 2 समेत अन्‍य फिल्मों का हाल

15 दिन बाद भी करोड़ों में कमा रही ‘Raid 2’, जानिए Kesari 2 समेत अन्‍य फिल्मों का हाल

Box Office Collection: बॉलीवुड एक्‍टर अजय देवगन की फिल्‍म ‘रेड 2’ रिलीज के 15 दिन बाद भी बॉक्स ऑफिस पर बनी हुई है। जबकि, दूसरी ओर ‘रेड 2’ के साथ रिलीज हुईं साउथ की दो फिल्में ‘हिट 3’ और ‘रेट्रो’ की कमाई अब हर बीतते दिन के साथ सिमटती जा रही है। वहीं, अक्षय कुमार की ‘केसरी 2’ भी अब अपनी रिलीज के 27 दिन बाद बस रेंग रही है।

बॉक्स ऑफिस पर अपने दो हफ्ते पूरे कर चुकी ‘रेड 2’ को किसी और बड़ी फिल्म के बॉक्स ऑफिस पर न होने का फायदा मिल रहा है। 15 दिन बाद भी फिल्म की कमाई करोड़ों में आ रही है। गुरुवार को फिल्म ने 3 करोड़ रुपये का कारोबार किया। इससे अब ‘रेड 2’ की कुल कमाई 136.35 करोड़ रुपये हो गई है। फिल्म अब धीरे-धीरे 150 करोड़ की ओर बढ़ रही है। हालांकि, इस हफ्ते टॉम क्रूज की ‘मिशन इम्पॉसिबल’ की आखिरी कड़ी आ रही है। ऐसे में अजय की फिल्म के सामने मुश्किलें पैदा हो सकती हैं।

नई रिलीज के न होने से मिला रेड 2’ को फायदा

अजय देवगन की ‘रेड 2’ को किसी नई फिल्म के रिलीज न होने का फायदा मिला है। अभी बॉक्स ऑफिस पर सिर्फ अक्षय कुमार की ‘केसरी 2’ और साउथ की ही दो फिल्में हैं। इन सभी फिल्मों का हाल भी काफी बुरा है। कोई नई फिल्में अभी रिलीज नहीं हुई हैं, जिसका फायदा ‘रेड 2’ को मिल रहा है। जल्द ही राजकुमार राव की फिल्म ‘भूल चूक माफ’ रिलीज होगी, लेकिन इसका जॉनर कॉमेडी है। वहीं, अजय देवगन की फिल्म एक थ्रिलर ड्रामा है। ऐसे में अजय देवगन की फिल्म की ऑडियंस टॉम क्रूज की मिशन ‘इम्पॉसिबल: फाइनल रेकनिंग’ से ही प्रभावित हो सकती है।

हिट 3 और रेट्रो की कमाई

‘रेड 2’ के साथ ही रिलीज हुईं साउथ की दो फिल्में ‘हिट 3’ और ‘रेट्रो’ की कमाई अब अपने दो हफ्ते पूरे करते-करते लाखों में सिमटने लगी है। ‘हिट 3’ ने जहां 15वें दिन गुरुवार को सिर्फ 46 लाख रुपये का कारोबार किया, जिससे फिल्म की कुल कमाई अब तक 75.61 करोड़ रुपये ही पहुंच पाई है। वहीं, दूसरी ओर सूर्या की ‘रेट्रो’ का तो हाल और भी बुरा है। ‘रेट्रो’ ने गुरुवार को सिर्फ 31 लाख रुपये की कमाई की है और फिल्म अब तक कुल 59.61 करोड़ रुपये का ही कारोबार कर पाई है।

केसरी 2

अक्षय कुमार की ‘केसरी 2’ को प्रशंसा तो काफी मिली, लेकिन दर्शक उतने नहीं मिले, जितनी उम्मीद थी। हालांकि, फिल्म बॉक्स ऑफिस पर लगभग तीन हफ्ते पूरे कर चुकी है और अभी भी रेंग रही है। अपने 27वें दिन गुरुवार को भी ‘केसरी 2’ ने ‘हिट 3’ और ‘रेट्रो’ से ज्यादा कमाई की। ‘केसरी 2’ ने गुरुवार को 50 लाख रुपये का कारोबार किया, जिससे फिल्म की कुल कमाई अब 88.55 करोड़ रुपये हो गई है।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *