उत्तर प्रदेश

लखनऊ में अंसल ग्रुप के खिलाफ 5 और FIR, पैसा लेने के बाद भी कब्जा न देने का आरोप

लखनऊ में अंसल ग्रुप के खिलाफ 5 और FIR, पैसा लेने के बाद भी कब्जा न देने का आरोप

लखनऊ: राजधानी के सुशांत गोल्फ सिटी थाने में अंसल ग्रुप के खिलाफ सोमवार को पांच और खरीदारों ने धोखाधड़ी के मुकदमे दर्ज कराए। रविवार को भी 10 लोगों ने मुकदमे दर्ज कराए थे। अब तक अंसल ग्रुप के खिलाफ 24 मामले दर्ज हो चुके हैं।

सुशांत गोल्फ सिटी निवासी कीर्ति सिंह ने अंसल एपीआई से जीडी गोयनका स्कूल के पीछे कॉमर्शियल दुकान बुक की थी। उन्होंने इसके लिए 1 मार्च, 2021 को 20.25 लाख रुपये दिए थे। उनका आरोप है कि छह महीने में दुकान देने का दावा किया था, लेकिन आज तक दुकान नहीं मिली। जमीन के विवाद होने के चलते एलडीए ने उस प्रोजेक्ट को 5 जनवरी, 2023 को सील कर दिया। अंसल ने उनके रुपये लौटाने के लिए सात चेक दिए थे। उनमें से एक ही चेक क्लियर हुआ। अभी भी उनके 9.47 लाख रुपये बकाया हैं।

इन लोगों ने दर्ज कराया केस

दूसरी ओर चौक के सिद्धार्थ मिश्रा, अलीगंज की शालिनी सक्सेना, महानगर के अनुज कुमार गोयल और गोरखपुर के रानी बाग रुस्तम नगर निवासी सुनील कुमार सिंह ने भी जमीन पर कब्जा और पैसा वापस न होने का मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस अब इन सभी मामलों की जांच कर रही है।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *