गोरखपुर: इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन (IIA) का वर्ष 2025-26 के लिए नई कार्यकारिणी का ऐलान किया गया। इसमें आईआईए गोरखपुर चैप्टर के लिए नव निर्वाचित पदाधिकारियों और सदस्यों की भी घोषणा की गई। उद्यमी अभिजीत उपाध्याय को आईआईए गोरखपुर का नया डिविजनल चेयरमैन, उद्यमी अचिंत्य लाहिड़ी को चैप्टर चेयरमैन और उज्ज्वल रौनियार को चैप्टर सेक्रेटरी नियुक्त किया गया।
बताते चलें कि अभिजीत उपाध्याय मैन्युफैक्चरिंग और सर्विस सेक्टर, दोनों में अग्रणी उद्यमी हैं। उनकी “पेटल ग्लास इंडस्ट्रीज” (Petal Glass Industries) पूर्वी उत्तर प्रदेश में अग्रणी ग्लास डिजाइनिंग उद्योग है। सर्विस सेक्टर में अभिजीत उपाध्याय का योगदान उनके फार्मा वितरण नेटवर्क के जरिए है, जिसमें वे थोक और खुदरा वितरण दोनों का प्रबंधन करते हैं। अपनी व्यावसायिक कुशलता में बहुमुखी प्रतिभा वाले उद्यमी अभिजीत ने मैन्युफैक्चरिंग और सर्विस सेक्टर, दोनों क्षेत्रों को प्रबंधित कर बाजार में अपना स्थान बनाया है।

अभिजीत उपाध्याय, डिविजनल चेयरमैन, आईआईए गोरखपुर
चैप्टर चेयरमैन अचिंत्य लाहिड़ी के बारे में
आईआईए गोरखपुर के नवनिर्वाचित चैप्टर चेयरमैन अचिंत्य लाहिड़ी आतिथ्य (Hospitality) और रियल एस्टेट क्षेत्र से जुड़े उद्यमी हैं। वे पूर्वी उत्तर प्रदेश में एकमात्र “हेरिटेज होटल” (Heritage Hotel) चलाते हैं और अपने अभिनव दृष्टिकोण के जरिए पर्यावरण के अनुकूल विरासत संपत्ति को उसके गौरव के साथ संरक्षित करने में कामयाब रहे हैं। वे आवासीय परीक्षण और वाणिज्यिक अचल संपत्ति के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते रहे हैं। उद्यमी अंचित्य लाहिड़ी बाल शिक्षा, विरासत संरक्षण, सांस्कृतिक और साहित्यिक विकास, पर्यावरण पुरस्कार और संरक्षण आदि के क्षेत्रों में कई सामाजिक संगठनों के साथ भी सक्रिय रूप से जुड़े हुए हैं।

अचिंत्य लाहिड़ी, चैप्टर चेयरमैन, आईआईए गोरखपुर
चैप्टर सेक्रेटरी उज्जवल रौनियार के बारे में
आईआईए गोरखपुर के नवनिर्वाचित चैप्टर सेक्रेटरी उज्ज्वल रौनियार की कंपनी जेम पेपर प्रोडक्ट्स है। वह होटल, रेस्टोरेंट, मिठाई और बेकरी शॉप (कस्टमाइज्ड और टेलर मेड पैकेजिंग सॉल्यूशन) के लिए पैकेजिंग और एक्सेसरीज की पूरी रेंज बेचते हैं। उज्जवल कहते हैं कि आईआईए गोरखपुर चैप्टर का चैप्टर सेक्रेटरी के रूप में नियुक्त किए जाने पर उन्हें सम्मानित महसूस हो रहा है। हम उद्देश्यों के साथ आगे बढ़ेंगे। मैं सहयोग, नवाचार और निरंतर प्रयास की शक्ति में दृढ़ता से विश्वास करता हूं।

उज्ज्वल रौनियार, चैप्टर सेक्रेटरी, आईआईए गोरखपुर
उद्यमी उज्जवल रौनियार ने कहा, मैं अपने प्रतिभाशाली सदस्यों और पदाधिकारियों के साथ इस संगठन को और अधिक ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए प्रतिबद्ध हूं। हम सामूहिक रूप से अधिक अवसर बनाने, सदस्यों की भागीदारी बढ़ाने और IIA के मूल्यों व दृष्टि को प्रतिबिंबित करने वाली प्रभावशाली पहलों को आगे बढ़ाने के लिए काम करेंगे। आइए जुनून, उद्देश्य और एकता के साथ आगे बढ़ें।