बॉलीवुड एक्टर अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय बच्चन की बेटी आराध्या हमेशा अपने पेरेंट्स के साथ स्पॉट होती हैं। आराध्या, बच्चन परिवार की जिंदगी में खुशी लेकर आई हैं। आराध्या की परवरिश का ऐश्वर्या और अभिषेक खास तरीके से कर रहे हैं। पिता अभिषेक ने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में बताया कि वो अपनी बेटी आराध्या की परवरिश कैसे कर रहे हैं। उन्होंने इसका सारा क्रेडिट अपनी पत्नी ऐश्वर्या राय को दिया।
अभिषेक बच्चन ने नयनदीप रक्षित को दिए इंटरव्यू में आराध्या के बारे में बात की। उन्होंने कहा- ‘मैं आराध्या की परवरिश का सारा क्रेडिट उसकी मां को देना चाहता हूं। मेरे पास लिबर्टी है कि मैं बाहर जाकर फिल्में बना सकूं, लेकिन ऐश्वर्या ने आराध्या के साथ रहने का तय किया। वो बहुत शानदार है। मुझे ये बहुत अमेजिंग लगता है।’
आराध्या सोशल मीडिया से रहती हैं दूर
जहां यंगस्टर इंस्टाग्राम, यूट्यूब और स्नैपचैट पर बिजी रहते हैं तो वहीं, आराध्या इन सभी चीजों से दूर रहती हैं। अभिषेक बच्चन ने बताया कि उनकी बेटी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर नहीं हैं और न ही उनके पास कोई फोन है। उन्होंने कहा, ‘वो किसी भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर नहीं हैं और ना ही उनके पास फोन है। मुझे लगता है उसे एक कर्तव्यनिष्ठ लड़की की तरह पाला गया है। मैं उससे वो नहीं लेना चाहता हूं, जो वो पर्सनली है। वो एक बहुत ही शानदार लिटिल लेडी बन रही है। वो हमारी फैमिली का प्राइड है। हम ब्लेस्ड हैं।’
वहीं, वर्कफ्रंट की बात करें तो अभिषेक बच्चन की हाल ही में फिल्म कालीधर लापता रिलीज हुई है। जी5 पर रिलीज हुई इस फिल्म को बहुत पसंद किया जा रहा है। इसके अलावा अभिषेक जल्द ही शाहरुख खान के साथ किंग मं नजर आएंगे। रिपोर्ट्स की माने तो इस फिल्म में अभिषेक बच्चन विलेन के रोल में नजर आएंगे।