लखनऊ: उत्तर प्रदेश प्रभारी एवं राज्यसभा सांसद संजय सिंह के स्पष्ट निर्देशन में काशी के मणिकर्णिका घाट पर प्राचीन मंदिरों को तोड़े जाने के गंभीर मामले के खिलाफ मंगलवार को पूरे प्रदेश में हुए विरोध प्रदर्शनों की कड़ी में लखनऊ के स्वास्थ्य भवन चौराहे पर आम आदमी पार्टी के प्रमुख नेताओं, पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने एकजुट होकर जबर्दस्त विरोध प्रदर्शन किया। यह विरोध आस्था, परंपरा और सांस्कृतिक विरासत के सम्मान को बचाने की लड़ाई के रूप में सामने आया।
प्रदर्शन के उपरांत आम आदमी पार्टी की ओर से संबंधित अधिकारी को महामहिम राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन भी सौंपा गया, जिसमें मंदिर ध्वस्तीकरण पर तत्काल हस्तक्षेप की मांग की गई। पार्टी ने साफ कहा कि विकास के नाम पर धार्मिक स्थलों से किसी भी प्रकार की छेड़छाड़ बर्दाश्त नहीं की जाएगी और इसकी जवाबदेही तय कराई जाए, प्रदर्शन के दौरान पुलिस से धक्का मुक्की हुई और फिर कार्यकर्ताओं को पुलिस ने हिरासत में ले लिया।
मणिकर्णिका घाट पर हमला, पूरे हिंदू समाज की आस्था पर हमला
प्रदर्शन के दौरान आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने भाजपा सरकार के खिलाफ तीखे नारे लगाए और कहा कि मणिकर्णिका घाट केवल एक घाट नहीं, बल्कि सनातन संस्कृति, हिंदू आस्था और परंपरा का पवित्र केंद्र है। सदियों से मोक्ष की मान्यता से जुड़े इस स्थल पर स्थित प्राचीन मंदिरों को तोड़ना न केवल धार्मिक भावनाओं को आहत करने वाला है, बल्कि यह देश की सांस्कृतिक विरासत पर सीधा हमला है। पार्टी ने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार विकास की आड़ में इतिहास और आस्था को मिटाने का षड्यंत्र कर रही है।
इस अवसर पर प्रदेश प्रवक्ता प्रिंस सोनी ने कहा कि मणिकर्णिका घाट पर प्राचीन मंदिरों को तोड़ा जाना पूरे हिंदू समाज की आस्था पर सीधा हमला है। उन्होंने कहा कि भाजपा चुनाव के समय मंदिर और धर्म की राजनीति करती है, लेकिन सत्ता में आते ही वही भाजपा मंदिरों पर बुलडोज़र चलवाती है। यह दोहरा चरित्र अब जनता के सामने पूरी तरह उजागर हो चुका है।
धार्मिक स्वतंत्रता के अधिकार का उल्लंघन है ये
उन्होंने कहा कि धार्मिक स्थलों से छेड़छाड़ केवल एक धर्म नहीं, बल्कि पूरे समाज के सामाजिक सौहार्द और भाईचारे पर हमला है। उन्होंने कहा कि मणिकर्णिका घाट पर मंदिरों का ध्वस्तीकरण संविधान द्वारा प्रदत्त धार्मिक स्वतंत्रता के अधिकार का भी उल्लंघन है। आम आदमी पार्टी हर धर्म, हर आस्था और हर समुदाय के सम्मान के लिए मजबूती से संघर्ष करती रहेगी।
— Aam Aadmi Party- Uttar Pradesh (@AAPUttarPradesh) January 20, 2026
प्रिंस सोनी ने कहा कि विकास का अर्थ कभी भी धार्मिक, सांस्कृतिक और ऐतिहासिक धरोहरों को नष्ट करना नहीं हो सकता। भाजपा सरकार विकास के नाम पर मंदिर तोड़ने और आस्था से खिलवाड़ करने की राजनीति कर रही है, जिसे आम आदमी पार्टी किसी भी हाल में स्वीकार नहीं करेगी। उन्होंने कहा कि जब तक दोषियों पर सख्त कार्रवाई नहीं होगी, तब तक यह आंदोलन जारी रहेगा।
लखनऊ जिलाध्यक्ष बोले- ये भाजपा सरकार की तानाशाही
लखनऊ जिलाध्यक्ष इरम रिज़वी ने कहा कि भाजपा सरकार की तानाशाही और जनविरोधी नीतियों के खिलाफ आज लखनऊ की सड़कों पर जनता की आवाज़ बुलंद हुई है। उन्होंने कहा कि काशी की पहचान, परंपरा और आत्मा के साथ किया गया यह अपराध किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और आम आदमी पार्टी जनता की आवाज़ बनकर इस लड़ाई को अंत तक लड़ेगी।
आम आदमी पार्टी ने महामहिम राष्ट्रपति के नाम सौंपे गए ज्ञापन में मांग की कि मणिकर्णिका घाट पर तोड़े गए सभी प्राचीन मंदिरों का तत्काल पुनर्निर्माण कराया जाए, मंदिर ध्वस्तीकरण के आदेश देने वाले अधिकारियों एवं जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाए, तथा भविष्य में किसी भी धार्मिक स्थल के साथ किसी भी प्रकार की छेड़छाड़ पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया जाए। पार्टी ने स्पष्ट चेतावनी दी कि यदि सरकार ने इस गंभीर मुद्दे पर शीघ्र कार्रवाई नहीं की, तो आम आदमी पार्टी प्रदेशव्यापी आंदोलन को और अधिक व्यापक व उग्र रूप देने के लिए मजबूर होगी।
प्रदर्शन में प्रमुख रूप से प्रिंस सोनी इरम रिजवी प्रियंका श्रीवास्तव तुषार श्रीवास्तव ललित वाल्मीकि वसीम सिद्दीकी ज्ञान सिंह,सुधीर पटेल, ज्ञान सिंह कुशवाहा, बलराम साहनी, तुषार, ललित बाल्मीकि, सलमान, अभिषेक प्रताप सिंह, वसीम सिद्दीकी, पीके बाजपेई, मुन्ना खान, मुकेश शुक्ला, अंगद, बी खरे, धीरज शर्मा शर्मा सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।