-
27 जुलाई को शंख और थाली बजाकर सरकार को जगाने का काम करेंगे: संजय सिंह
अयोध्या: उत्तर प्रदेश में सरकारी स्कूलों को बचाने के लिए आम आदमी पार्टी ने एक और निर्णायक कदम उठाया है। पार्टी के प्रदेश प्रभारी और राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने घोषणा की कि 27 जुलाई को पूरे उत्तर प्रदेश में ‘ढपोरशंखों को जगाओ, शंख बजाओ’ अभियान चलाएगी। उन्होंने कहा कि जो सरकारी स्कूल बंद हुए हैं, वहां आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता और पदाधिकारी जाएंगे और बच्चों और अभिभावकों के साथ शंख और थाली बजाकर ढपोरशंख सरकार को जगाने का काम करेंगे।
आप सांसद संजय सिंह ने कहा कि आम आदमी पार्टी उत्तर प्रदेश के सरकारी स्कूलों को बचाने के लिए लगातार संघर्ष कर रही है। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी स्कूल बचाओ अभियान चला रही है और भारतीय जनता पार्टी स्कूल बंद करो अभियान चला रही है। संजय सिंह ने कहा कि उत्तर प्रदेश में ‘ढपोरशंखों’ की सरकार चल रही है, जो बच्चों को अनपढ़ बनाकर रखना चाहती है। इन ढपोरशंखों को जगाने के लिए हम ये अभियान चला रहे हैं।