हापुड़/लखनऊ: उत्तर प्रदेश में योगी सरकार द्वारा बंद किए गए स्कूलों को वापस खुलवाने के लिए आम आदमी पार्टी (AAP) पूरे राज्य में ‘स्कूल बचाओ अभियान’ चला रही है। इसी क्रम में रविवार को पूरे प्रदेश में आप ने आवाह्न किया कि पूरे प्रदेश में बंद किए गए सभी स्कूलों में आप कार्यकर्ता जाएंगे और जो बच्चे इस तुगलकी फैसले से प्रभावित हुए हैं, उनके साथ, उनके अभिभावकों के साथ और स्थानीय लोगों के साथ मिलकर ढपोरशंख सरकार को जागने के लिए शंख बजाने का काम करेंगे।
हापुड़ के बंद किए गए प्राथमिक विद्यालय पहुंचे प्रदेश प्रभारी व सांसद संजय सिंह ने कहा कि उत्तर प्रदेश में डबल इंजन की नहीं, ढपोरशंखों की सरकार चल रही है, जो सरकारी स्कूल बंद कर बच्चों को अनपढ़ और बाबा साहब के शिक्षित राष्ट्र के सपने को कुचलना चाहती है। उन्होंने कहा कि हमारा यह ढपोरशंखों को जगाओ, शंख बजाओ, स्कूल बचाओ अभियान इस बात को लेकर है की ढपोरशंखों को जागने के लिए शंख बजाओ और कुंभकरण की नींद में सोने वाली सरकार को जगाओ।
सुप्रीम कोर्ट में दाखिल करेंगे याचिका
आप सांसद संजय सिंह ने कहा कि मोदी योगी की डबल इंजन की सरकार पूरी तरीके से फेल हो चुकी है। उन्होंने कहा कि आज का कार्यक्रम इसी उद्देश्य से था कि कि अभी भी अगर इन लोगों में जरा सी भी शर्म बाकी हो तो कृपया करके इन मासूम और गरीब बच्चों के स्कूल खोल दीजिए। उन्होंने कहा कि पूरे उत्तर प्रदेश में 27,000 पाठशालाओं को बंद करके 27,308 नई मधुशालाएं खोली गई है। 5000 स्कूल बंद किए जा चुके हैं। मैंने इस देश के सर्वोच्च सदन में बच्चों के स्कूल बचाने पर चर्चा करने के लिए 267 का नोटिस दिया है और सुप्रीम कोर्ट में भी मैं याचिका दाखिल करने जा रहा हूं। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी बच्चों का स्कूल बचाने के लिए सड़क से लेकर संसद और सुप्रीम कोर्ट तक इनकी लड़ाई लड़ने का काम करेगी
मोदी-योगी की “ढपोरशंख” सरकार मासूम बच्चों को अनपढ़ रखना चाहती है।
कुम्भकरण की नींद में सोई “ढपोरशंख सरकार” को जगाने के लिए शंख और घंटा बजाया।
घंटी बज गई है अब तो जागो “ढपोरशंखों”#स्कूल_बचाओ_अभियान pic.twitter.com/SQb5TZHIRS— Sanjay Singh AAP (@SanjayAzadSln) July 27, 2025
इस मौके पर हापुड़ के सरकारी स्कूल पहुंचे आम आदमी पार्टी के प्रांतीय अध्यक्ष सोमेंद्र ढाका ने कहा कि कि हम हर जिले में बंद हुए स्कूलों में पहुंच रहे हैं और वहां के बच्चों और उनके अभिभावकों से बात कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि आज हमारे प्रदेश प्रभारी व सांसद संजय सिंह जी के आवाहन पर पूरे प्रदेश में ढपोरशंखों को जगाओ, शंख बजाओ, स्कूल बचाओ अभियान चलाया जा रहा है, जिसके तहत हम शंख बजा कर सोई हुई सरकार को जगाने का काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि हमारी मांग है कि यह स्कूल फिर से खोले जाएं। जब तक की स्कूल नहीं खोले जाएंगे तब तक आम आदमी पार्टी का संघर्ष जारी रहेगा।
लखनऊ में भी आप कार्यकर्ताओं ने जताया विरोध
लखनऊ में अभिभावकों सहित पार्टी के कार्यकर्ताओं, पदाधिकारियों के साथ निवर्तमान प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह ने लखनऊ की बीकेटी विधानसभा के प्राथमिक विद्यालय विश्रामपुर में जाकर शंख बजाकर “ढपोरशंखों को जगाओ, शंख बजाओ-स्कूल बचाओ” अभियान चलाया। सरकारी स्कूल गरीबों की आशा हैं, इन्हें बंद करने का कोई नैतिक या लोकतांत्रिक अधिकार इस सरकार को नहीं है।
उत्तर प्रदेश में डबल इंजन की ढपोरशंख सरकार को जगाने के लिए लखनऊ के निशातगंज में "बजरिया प्राथमिक स्कूल निशातगंज"में जाकर शंख बजाकर “ढपोरशंखों को जगाओ,शंख बजाओ-स्कूल बचाओ” अभियान चलाने के दौरान योगी की पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया l
शंख बजाओ, ढपोरशंखों को जगाओ#स्कूल_बचाओ_अभियान pic.twitter.com/jflN4Lp0jK
— Adv. Dinesh Singh Patel (@Dinesh_Spatel) July 27, 2025
इस ढपोरशंख सरकार को जगाने के लिए शंख बजाने की जरूरत है। इस अभियान के जरिए आम आदमी पार्टी ने ऐलान किया है कि यह सिर्फ शुरुआत है। आने वाले दिनों में गांव-गांव, गली-गली में ‘स्कूल बचाओ अभियान’ को और तेज़ किया जाएगा।