उत्तर प्रदेश, एजुकेशन, राजनीति

आप सांसद संजय सिंह ने आगरा में निकाली स्कूल बंद के खिलाफ पदयात्रा

आप सांसद संजय सिंह ने आगरा में निकाली स्कूल बंद के खिलाफ पदयात्रा

आगरा: उत्‍तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार पर लगातार सरकारी स्कूलों पर ताले जड़ रही है। इसी के खिलाफ आम आदमी पार्टी ने मंगलवार को आगरा में जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। पार्टी के प्रदेश प्रभारी और राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने आगरा के प्राथमिक विद्यालय मढ़ैया खटीक पहुंचकर अभिभावकों और बच्चों से मुलाकात की और उनके साथ पैदल मार्च कर मर्जिंग के फैसले का विरोध दर्ज कराया।

संजय सिंह ने छात्रों और उनके अभिभावकों से बातचीत कर उनकी समस्याएं सुनीं और भरोसा दिलाया कि आम आदमी पार्टी बच्चों के स्कूलों को बंद नहीं होने देगी। उन्होंने कहा कि यदि जरूरत पड़ी तो यह लड़ाई सड़क से लेकर सुप्रीम कोर्ट तक लड़ी जाएगी।

संजय सिंह ने कही ये बात

मढ़ैया खटीक से 2 किलोमीटर दूर स्थित कंपोजिट विद्यालय निधौता तक की पदयात्रा के बाद संजय सिंह ने सवाल उठाया, “सरकार यह कैसे सोच सकती है कि छोटे-छोटे बच्चे रोज़ 2 किलोमीटर का फासला तय करके पढ़ाई करने जाएं? यह रास्ता लखनऊ एक्सप्रेसवे जैसे खतरनाक रास्ते से होकर गुजरता है। अगर किसी बच्चे के साथ दुर्घटना हो जाए तो इसकी जिम्मेदारी कौन लेगा- मुख्यमंत्री, अफसर या मंत्रीगण जिनके बच्चे एसी गाड़ियों में पढ़ने जाते हैं?”

संजय सिंह ने आरोप लगाया कि यह फैसला सीधे तौर पर गरीब, दलित और वंचित वर्ग के बच्चों को शिक्षा से वंचित करने की साजिश है। उन्होंने कहा, “उत्तर प्रदेश को मधुशाला नहीं, पाठशाला चाहिए। योगी सरकार ने 2024 में 27,308 शराब के ठेके खोल दिए, जबकि 26,000 सरकारी स्कूल बंद कर दिए और अब 2025 में 27,000 और स्कूल बंद करने की योजना पर काम कर रही है। यह गरीबों के बच्चों से उनका हक छीनने की साजिश है। उन्होंने कहा कि पिछले 10 साल में तक़रीबन 89 हज़ार सरकारी स्कूल देश भर में बंद हुए हैं। इनमेंकक़रीब 25 हज़ार स्कूल उत्तर प्रदेश में हैं।

गांव-गांव जाकर लोगों को जागरूक करेगी आप

सांसद संजय सिंह ने कहा कि ‘स्कूल बचाओ अभियान’ के तहत आम आदमी पार्टी पूरे प्रदेश में गांव-गांव जाकर लोगों को जागरूक करेगी। उन्होंने नारा दिया- “गांव-गांव जाना है, बच्चों का स्कूल बचाना है।” कार्यक्रम में पार्टी के प्रदेश सहप्रभारी और पूर्व विधायक चौधरी सुरेंद्र कुमार ने कहा, “योगी सरकार सिर्फ स्कूल नहीं बंद कर रही, बल्कि बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर के उस सपने को कुचल रही है, जिसमें उन्होंने शिक्षा को शेरनी का दूध कहा था।” ब्रज प्रांत अध्यक्ष डॉ. हृदेश चौधरी ने साफ शब्दों में कहा कि आम आदमी पार्टी स्कूलों को बंद करने के किसी भी निर्णय का डटकर विरोध करेगी।

इस मौके पर अयोध्या प्रांत अध्यक्ष विनय पटेल, जिलाध्यक्ष सिद्धार्थ चतुर्वेदी, महानगर अध्यक्ष दिलीप बंसल, जिला प्रभारी नूर सिद्दीकी, योगेश उपाध्याय, यतीनंदन आर्य, कैलाश चंद्र, शैलेंद्र गायत्री, कपिल बाजपेयी, मोहित अग्रवाल, रामसेवक धाकरे, प्रताप निषाद, गौरव अरोड़ा, हरीश धर्मदसानी, अरुण गहलोत, कलुआ राम, सोनू ठाकुर सहित बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *