नोएडा: उत्तर प्रदेश में योगी सरकार द्वारा 27,000 परिषदीय प्राथमिक विद्यालयों के विलय और बंद करने के फैसले के खिलाफ आम आदमी पार्टी ने ‘स्कूल बचाओ अभियान’ के ज़रिए अपना विरोध तेज कर दिया है। इसी क्रम में शनिवार को नोएडा में आयोजित प्रेस वार्ता में आप यूपी प्रभारी एवं राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने कहा कि यूपी की दलित बस्तियों और पिछड़े समाज के गांवों में हाहाकार मचा है। योगी सरकार द्वारा साजिशन इनके बच्चों को अनपढ़ बनाने की लिए स्कूल बंद किया गया है।
आप सांसद ने कहा, डबल इंजन की सरकार चाहती है कि गरीबों के बच्चे अनपढ़ रहें और सरकारी शिक्षा से दूर हो जाएं। लेकिन हम इस पर चुप नहीं बैठेंगे और स्कूल बचाओ अभियान को और मजबूती देते हुए आम आदमी पार्टी 2 अगस्त को लखनऊ में एक बड़ा आंदोलन करेगी। इस दौरान उन्होंने हेल्पलाइन नंबर 75 0004 0004 जारी कर जनता से अपील करते हुए कहा कि 2 अगस्त से पहले इस नंबर पर मिस्ड कॉल करके ज्यादा से ज्यादा संख्या में आम आदमी पार्टी के इस आंदोलन का हिस्सा बनिए।
भाजपा की डबल इंजन सरकार की यह बड़ी नाकामी
सांसद संजय सिंह ने कहा कि मिड डे मील में रोटी नहीं है, टॉयलेट नहीं हैं, इमारतें जर्जर हो चुकी हैं, ऐसे में जान का जोखिम होने के चलते बच्चों की संख्या कम होती है। लेकिन सरकार जिसे स्कूलों में जरूरी सुविधाएं देनी चाहिए वह स्कूल बंद कर रही है। ये भाजपा की डबल इंजन सरकार की बड़ी नाकामयाबी है। यूपी में शराब की दुकान आधा किलोमीटर पर मिल जाएगी लेकिन स्कूल नहीं मिलेंगे। आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ जब सर्वे किया तो पता चला कि मर्जर होने से अब स्कूल बहुत दूर हो गए है, रास्ते में हाइवे, रेलवे क्रॉसिंग, जंगल और जानवरों के बीच से बच्चे गुजरने को मजबूर हैं।
आप सांसद ने कहा कि इस पर आम आदमी पार्टी चुप नहीं बैठेगी। आम आदमी पार्टी इस मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट भी जाएगी। पूरे मामले को संसद में उठाएंगे। सड़क से लेकर संसद तक जाएंगे। देवरिया में योगी सरकार ने 33 विद्यालयों को मर्ज करने का फैसला वापस लिया है, यह आम आदमी पार्टी के आंदोलन का असर है। लेकिन यह आंदोलन तब तक नहीं रुकेगा जब तक सरकार स्कूलों को विलय करने के फैसले को वापस नहीं लेती।
यूपी में लागू होना चाहिए दिल्ली का शिक्षा मॉडल
संजय सिंह ने कहा कि आम आदमी पार्टी दिल्ली के शिक्षा मॉडल की तर्ज पर यूपी के हर बच्चे के लिए गुणवत्तापूर्ण और निःशुल्क शिक्षा का अधिकार सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है। इस मौके पर उत्तर प्रदेश के सह प्रभारी दिलीप पांडेय, अनिल झा, विशेष रवि ने भी अपनी बात रखते हुए कहा कि योगी सरकार की यह कार्रवाई तालीम पर ताला लगाने की है। आम आदमी पार्टी इसका पूरी तरह विरोध करती है।