उत्तर प्रदेश, राजनीति

‘आप’ के आंदोलन को यूपी इलेक्ट्रिक थ्री व्हीलर ऑटो वाहन एसोसिएशन का समर्थन

‘आप’ के आंदोलन को यूपी इलेक्ट्रिक थ्री व्हीलर ऑटो वाहन एसोसिएशन का समर्थन
  • स्कूल बचाओ आंदोलन को EV ऑटो यूनियन का समर्थन, 2 अगस्त को ईको गार्डन में दिखेगा जनसैलाब

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में आम आदमी पार्टी द्वारा चलाए जा रहे ‘स्कूल बचाओ आंदोलन’ को अब प्रदेश के इलेक्ट्रिक थ्री व्हीलर ऑटो वाहन चालकों का भी भरपूर समर्थन मिल गया है। आम आदमी पार्टी उत्तर प्रदेश के संगठनात्मक विस्तार के तहत पार्टी के प्रदेश प्रभारी व राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने प्रितपाल सिंह सलूजा को पार्टी के ऑटो विंग का उत्तर प्रदेश प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया। पदभार ग्रहण करते ही प्रितपाल सिंह सलूजा ने कहा, आम आदमी पार्टी ने हमेशा जनहित के मुद्दों पर आवाज़ बुलंद की है, फिर वह बिजली के दाम हों, स्कूलों को बंद करने का विरोध हो या रोज़मर्रा की समस्याएं। हमारी यूनियन पहले भी आम आदमी पार्टी के आंदोलनों का हिस्सा रही है और अब 2 अगस्त को लखनऊ में होने वाले ‘स्कूल बचाओ आंदोलन’ में हम बड़ी संख्या में शामिल होंगे।

‘आप’ के आंदोलन को यूपी इलेक्ट्रिक थ्री व्हीलर ऑटो वाहन एसोसिएशन का समर्थन

प्रितपाल सिंह सलूजा

हम आम आदमी पार्टी के साथ कदम से कदम मिलाकर खड़े हैं

उन्होंने याद दिलाया कि वर्ष 2021 में जब उत्तर प्रदेश सरकार ने बिजली दरों में भारी वृद्धि की घोषणा की थी, तब आम आदमी पार्टी ने ईको गार्डन में ज़बरदस्त बिजली आंदोलन चलाया था, जिसमें ईवी थ्री व्हीलर ऑटो चालकों और स्वामियों ने बड़ी भागीदारी निभाई थी। प्रितपाल सिंह सलूजा ने कहा हमारी यूनियन उत्तर प्रदेश के लाखों ऑटो चालकों और उनके परिवारों की आवाज़ है। सरकारी स्कूलों को बंद करना बच्चों का भविष्य छीनने जैसा है। इस संघर्ष में हम आम आदमी पार्टी के साथ कदम से कदम मिलाकर खड़े हैं।

उन्होंने कहा कि आगामी 2 अगस्त को आम आदमी पार्टी द्वारा लखनऊ के ईको गार्डन में होने वाले स्कूल बचाओ आंदोलन को हमारी यूनियन पूरा समर्थन देती है। उत्तर प्रदेश के नौनिहालों के भविष्य को और उनके स्कूलों को बचाने की इस लड़ाई में हमारे यूनियन से जुड़े सभी ईवी श्री व्हीलर ऑटो चालक/स्वामी 2 अगस्त को स्कूल बचाओ आंदोलन में भारी संख्या में शामिल होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *