उत्तर प्रदेश, एजुकेशन, राजनीति

‘मधुशाला नहीं, पाठशाला चाहिए’ की गूंज के साथ ‘आप’ का हल्लाबोल

‘मधुशाला नहीं, पाठशाला चाहिए’ की गूंज के साथ ‘आप’ का हल्लाबोल
  • आप प्रदेश प्रभारी के आवाहन पर कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन

लखनऊ: आम आदमी पार्टी ने मेरठ, आगरा, आजमगढ़, गोंडा, सिद्धार्थनगर, सुल्तानपुर, मिर्जापुर, गाजियाबाद, अमरोहा, बागपत, अलीगढ़, बलिया, सहारनपुर, जौनपुर, लखनऊ सहित प्रदेशव्यापी विरोध प्रदर्शन किया। लखनऊ में अयोध्या प्रांत अध्यक्ष विनय पटेल और जिला अध्यक्ष इरम रिजवी के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने स्वास्थ्य भवन चौराहा पर विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने पैदल मार्च करते हुए सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच तीखी नोंकझोंक और झड़प हुई।

‘मधुशाला नहीं, पाठशाला चाहिए’ की गूंज के साथ ‘आप’ का हल्लाबोल

अयोध्या प्रांत अध्यक्ष विनय पटेल ने कहा कि योगी सरकार 27000 शराब की दुकाने खोलकर 27000 सरकारी स्कूलों को बंद करने जा रही है, आम आदमी पार्टी सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों के भविष्य से खिलवाड़ नहीं होने देगी। आम आदमी पार्टी इसके लिए प्रतिबद्ध है कि कोई भी बच्चा शिक्षा से वंचित नहीं रहेगा। प्रदेश सरकार न केवल बच्चों के भविष्य से खिलवाड़ कर रही है बल्कि इस फैसले से लगभग 1 लाख 35000 सहायक शिक्षकों की नियुक्ति, 27000 प्रधानाध्यापकों की नियुक्ति और हजारों की संख्या में शिक्षामित्र की नियुक्ति भी प्रभावित होगी।

‘मधुशाला नहीं, पाठशाला चाहिए’ की गूंज के साथ ‘आप’ का हल्लाबोल

उन्होंने बताया, आम आदमी पार्टी ने मांग की है कि योगी सरकार पेयरिंग के नाम पर स्कूलों को बंद करने के आदेश को तत्काल वापस ले, जिससे बच्चों का भविष्य सुरक्षित किया जा सके। सरकार, आरटीई एक्ट के अनुसार 6 से 14 साल तक के बच्चों को नि:शुल्क और अनिवार्य शिक्षा देने के संवैधानिक प्रावधान का पालन करते हुए बच्चों को उनके हक़ की शिक्षा दे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *