उत्तर प्रदेश, एजुकेशन, देश-दुनिया, राजनीति, सोशल मीडिया

Aadhaar: अब आसानी से अपडेट कराएं बायोमेट्रिक; इन 12 केंद्रों पर विशेष व्यवस्था

Aadhaar: अब आसानी से अपडेट कराएं बायोमेट्रिक; इन 12 केंद्रों पर विशेष व्यवस्था

Aadhaar: प्रदेश के 12 जिलों के आधार सेवा केंद्रों पर अनिवार्य बायोमेट्रिक अपडेट के लिए विशेष व्यवस्था की गई है। इसके लिए न तो एप्वाइंमेंट लेना पड़ेगा और न ही कतार में लगना होगा। केंद्रों पर दो काउंटर सिर्फ इसी के लिए बनाए गए हैं। काउंटर पहुंचिए और बायोमेट्रिक अपडेट कराइए। दरअसल पांच साल और 15 साल की उम्र पूरी होने के बाद आधार में बायोमेट्रिक अपडेट कराना अनिवार्य है। अगर आधार अपडेट नहीं है तो विद्यार्थियों के एडमिशन से लेकर तमाम योजनाओं में पेंच फंसता है। क्योंकि इसके लिए आधार का अपडेट होना जरूरी है।

अनिवार्य बायोमेट्रिक अपडेट के लिए भारी भीड़ उमड़ती है। इसलिए 12 केंद्रों पर अलग से काउंटर बनाए गए हैं। ये केंद्र लखनऊ, कानपुर, वाराणसी, आगरा, गोरखपुर, प्रयागराज, मेरठ, मुरादाबाद, गाजियाबाद, गौतम बुद्ध नगर, गोंडा, और सहारनपुर जिले में हैं। यूआईडीएआई के उप महानिदेशक प्रशांत कुमार सिंह ने बताया कि इन केंद्रों पर पहुंचकर एक सामान्य फॉर्म भरकर देना होगा, उसके बाद उसका बायोमेट्रिक अपडेट कर दिया जाएगा। इसके लिए कोई भी शुल्क भी नहीं देना होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *