बरेली: बरेली में 26 सितंबर को जुमे की नमाज के बाद हुए विरोध प्रदर्शन और बवाल के बाद मौलाना तौकीर रजा और उनके करीबियों के खिलाफ एक्शन जारी है। तौकीर के करीबी डॉ. नफीस के मैरिज हॉल पर रविवार को दूसरे दिन भी बुलडोजर चला। दो बुलडोजर और 35 से ज्यादा मजदूरों ने शाम को करीब 5 बजे तक 10 हजार स्क्वायर फीट में 5 करोड़ रुपये की लागत से बने मैरिज हॉल को जमींदोज कर दिया। करीब 6 घंटे तक बुलडोजर एक्शन चला।
प्रशासन का कहना है कि मैरिज हॉल का निर्माण सरकारी जमीन पर किया गया था। करीब 100 पुलिसवाले मौके पर तैनात हैं। अब गली में सामान्य आवाजाही है। इधर, स्वास्थ्य विभाग ने डॉ. नफीस की दुकान खान ऑप्टिकल्स को भी सील कर दिया। आरोप है कि डॉ. नफीस बिना डिग्री के खान ऑप्टिकल चला रहे थे।
बिजली विभाग ने भेजा 1.26 करोड़ का नोटिस
वहीं, शनिवार को तौकीर रजा के भतीजे मोहसिन को बिजली विभाग ने 1 करोड़ 26 लाख रुपये का बिल भरने का नोटिस जारी किया है। यह नोटिस उस अवैध चार्जिंग स्टेशन का है, जिसे प्रशासन ने बुलडोजर से गिरा दिया था।
डॉ. नफीस, तौकीर रजा की पार्टी इत्तेहाद मिल्लत काउंसिल (IMC) के राष्ट्रीय महासचिव हैं। तीन दिन पहले नफीस और उसके बेटे फरहान को बरेली पुलिस ने गिरफ्तार किया था। डॉ. नफीस पर आरोप है कि उन्होंने ही 26 सितंबर को लोगों को प्रोटेस्ट के लिए बुलाया था। इसके अलावा, इंस्पेक्टर को हाथ काटने की धमकी दी थी।
अब तक 81 लोगों को पुलिस ने जेल भेजा
बरेली में 26 सितंबर को ‘आई लव मोहम्मद’ मामले को लेकर जुमे की नमाज के बाद बवाल हुआ था। इस मामले में 81 लोगों को जेल भेजा जा चुका है। अब तक कुल 10 FIR दर्ज की गई हैं। 2,500 उपद्रवियों में से 200 को नामजद किया गया है। पुलिस ने दावा किया था कि बरेली में बवाल की साजिश रची गई थी, जिसका मास्टरमाइंड मौलाना तौकीर रजा है।
आप सांसद ने कहा- बरेली हिंसा सरकार की सोची समझी साजिश
गोरखपुर में एक निजी कार्यक्रम में आप के राज्यसभा सांसद संजय सिंह पहुंचे। उन्होंने सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा, बरेली हिंसा सरकार की साजिश है। लद्दाख हिंसा से ध्यान बांटने के लिए सोच समझकर किया गया है। इसकी निष्पक्ष जांच होगी तो सब पता चल जाएगा। उन्होंने कहा कि बुलडोजर संस्कृति सही नहीं है। जो अधिकारी ऐसा कर रहे हैं, जांच हुई तो नौकरी जाएगी। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी 16 सदस्यीय टीम बरेली भेजेगी।