उत्तर प्रदेश, राजनीति

यूपी विधानसभा में आठ लाख करोड़ रुपये से ज्‍यादा का बजट पेश, वित्‍त मंत्री बोले- सभी वर्गों का रखा ख्‍याल   

यूपी विधानसभा में आठ लाख करोड़ रुपये से ज्‍यादा का बजट पेश, वित्‍त मंत्री बोले- सभी वर्गों का रखा ख्‍याल   

लखनऊ: यूपी विधानमंडल का बजट सत्र में गुरुवार (20 फरवरी) को वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने साल 2025-26 का बजट 8,08,736 करोड़ रुपये का पेश किया। यह अब तक का सबसे बड़ा बजट है। इसमें 22 फीसदी बजट इन्फ्रास्ट्रक्चर के लिए रखा गया है। इससे पहले उन्होंने पहले शेर पढ़ा, फिर रामचरितमानस की चौपाई। कहा कि इस धरा से हर अंधेरे को मिटाकर सूर्य का पर्याय बनना चाहता हूं, आदमी के शौर्य के इतिहास का श्रेष्ठतम अध्याय बनना चाहता हूं।

वित्‍त मंत्री सुरेश खन्ना ने कहा कि बजट प्रदेश की जनता के जन कल्याण को समर्पित है। शायरी और राम चरित मानस की चौपाई से बजट की शुरुआत की। महाकुंभ 2025 का भव्य आयोजन हो रहा है। हम सभी जानते हैं कि महाकुम्भ 144 साल में आता है। यह हम सभी के लिए ही नहीं अपितु भारत देश और पूरे विश्व के लिये परम सौभाग्य का विषय है। हम अपने जीवनकाल में आस्था, संस्कृति और मानवता के समागम के इस महापर्व के भागी बन सके।

सुरेश खन्‍ना ने पढ़ा श्‍लोक

कुंभ का वर्णन ऋग्वेद एवं अथर्ववेद में मिलता है। यह भारत की प्राचीन सांस्कृतिक एवं धार्मिक का परिचायक है। कुंभ मात्र एक धार्मिक, सांस्कृतिक मेला ही नही है, यह एक दुर्लभ खगोलीय घटना भी है। प्रयागराज में आयोजित होने वाले कुंभ के विषय में पुराणों का यह श्लोक मैं पढ़ना चाहूंगा

“मेष राशिगते जीवे मकरे चन्द्रभास्करौ।

अमावस्या तदा योगः कुम्भख्यस्तीर्थ नायके ।।

अर्थात बृहस्पति मेष राशि में तथा चन्द्र और सूर्य मकर राशि में जब आते हैं और अमावस्या तिथि हो तो तीर्थो के नायक प्रयाग में कुम्भयोग होता है।

कैबिनेट से मिली बजट को मंजूरी

वित्त मंत्री ने गुरुवार सुबह घर में पूजा की। इसके बाद वह सीएम आवास पहुंचे। यहां बजट को कैबिनेट की मंजूरी मिलेगी। फिर बजट लेकर वित्तमंत्री विधानसभा पहुंचेंगे। बजट पेश करने से पहले सुरेश खन्ना ने मीडिया से बातचीत की। कहा कि हमारी सरकार का कोई व्यक्तिगत एजेंडा नहीं है। जिसका कोई व्यक्तिगत एजेंडा नहीं, उससे अच्छी सरकार कोई नहीं। सब कुछ प्रदेश की 25 करोड़ जनता के लिए है। इस बजट में सभी वर्ग का ध्यान रखा गया है।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *