देश-दुनिया, राजनीति

पुणे में डंपर ने फुटपाथ पर सो रहे नौ लोगों को कुचला, दो बच्चों समेत तीन लोगों की मौत

पुणे में डंपर ने फुटपाथ पर सो रहे नौ लोगों को कुचला, दो बच्चों समेत तीन लोगों की मौत

पुणे: पुणे में रविवार (22 दिसंबर) को रात लगभग एक बजे एक डंपर ने फुटपाथ पर सो रहे नौ लोगों को कुचल दिया। इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि छह लोग गंभीर रूप ये घायल हुए हैं। मृतकों में दो बच्चे (एक साल और दो साल) भी शामिल हैं। हादसा वाघोली के केसनंद फाटा इलाके में हुआ। डंपर चला रहा शख्स नशे में था, उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।

पुलिस ने बताया कि फुटपाथ पर करीब 12 लोग सो रहे थे। ये सभी मजदूरी करते थे और काम के लिए पुणे से अमरावती जा रहे थे। इन्हीं मजदूरों के कुछ साथी पास की झोपड़ी में सो रहे थे। उन्होंने कहा कि डंपर सो रहे लोगों को कुचलते हुए तेजी से निकल गया। जब चीखने-चिल्लाने की आवाज आई तो हम बाहर आए। घायलों को अस्पताल पहुंचाया और पुलिस को सूचना दी।

अमरावती के रहने वाले थे सभी मजदूर

पुलिस ने बताया कि 22 साल के विशाल विनोद की मौत हो गई। वहीं, जानकी दिनेश पवार (21), रिनिशा विनोद पवार (18), रोशन शशदु भोसले (9), नागेश निवृत्ति पवार (27), दर्शन संजय वैराल (18) और अलीशा विनोद पवार (47) का अस्पताल में इलाज चल रहा है। घायलों को पहले आईनॉक्स अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां से उन्हें ससून अस्पताल भेज दिया गया। ये सभी अमरावती के रहने वाले हैं। ये काम के लिए पुणे आए थे और काम के बाद अब वापस लौट रहे थे।

डंपर ड्राइवर पर गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज

पुलिस ने बताया कि डंपर बिल्टवेल एंटरप्राइजेज के नाम पर रजिस्टर्ड है। ड्राइवर पर गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज कर लिया गया है। घटना के बाद आरोपी डंपर ड्राइवर गजानन शंकर तोत्रे (26) को गिरफ्तार किया गया। उससे पूछताछ जारी है।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *