मनोरंजन

Allu Arjun 18 घंटे बाद जेल से रिहा, कहा- मैं कानून का पालन करने वाला नागरिक

Allu Arjun 18 घंटे बाद जेल से रिहा, कहा- मैं कानून का पालन करने वाला नागरिक

Allu Arjun Bail: फिल्‍म पुष्पा-2 के एक्‍टर अल्लू अर्जुन शनिवार (14 दिसंबर) सुबह लगभग 6.30 बजे चंचलगुडा सेंट्रल जेल से रिहा हो गए। उनके पिता अल्लू अरविंद और ससुर कंचरला चंद्रशेखर रेड्डी उन्हें लेने जेल पहुंचे थे। अल्लू करीब 18 घंटे कस्टडी में रहे। रिहाई के बाद अल्लू गीता आर्ट्स प्रोडक्शन हाउस पहुंचे। इसके बाद 9 बजे के करीब अल्लू हैदराबाद स्थित अपने घर पहुंचे। घर पर उनकी नजर उतारी गई। मां के गले लगकर वह अंदर गए। परिवार वालों से मुलाकात की। उसके बाद दोबारा बाहर आए और मीडिया से बातचीत की।

रिहाई के बाद अल्लू अर्जुन ने मीडिया से बातचीत में कहा, ‘मैं प्यार और समर्थन के लिए सभी फैंस का शुक्रिया अदा करता हूं। चिंता की कोई बात नहीं है। मैं ठीक हूं। मैं कानून का पालन करने वाला नागरिक हूं। मैं एक बार फिर पीड़ित परिवार के प्रति दुख व्यक्त करता हूं। यह एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना थी। जो कुछ हुआ उसके लिए हमें खेद है।’

13 दिसंबर को दोपहर अल्लू हुए थे अरेस्ट

गौरतलब है कि अल्लू अर्जुन को 13 दिसंबर को दोपहर 12 बजे पुलिस ने गिरफ्तार किया था। उन पर आरोप है कि 4 दिसंबर को वे हैदराबाद में पुष्पा-2 के प्रीमियर के दौरान संध्या थिएटर में बिना बताए पहुंचे थे। इससे वहां भीड़ जमा हुई और भगदड़ मची गई थी। एक महिला की मौत हुई थी और कई लोग घायल हुए थे। गिरफ्तारी के बाद 4 बजे उन्हें लोकल कोर्ट में पेश किया गया था, जहां से 14 दिन की ज्यूडिशियल कस्टडी में भेजा गया था।

अल्लू ने अंतरिम जमानत के लिए तेलंगाना हाईकोर्ट में अपील की थी। शाम 5 बजे उन्हें 50 हजार रुपए के पर्सनल बॉन्ड पर अंतरिम जमानत मिल गई थी। इसी दौरान अल्लू को चंचलगुडा सेंट्रल जेल ले जाया गया था। वहां उन्हें क्लास-1 बैरक में रखा गया था।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *