उत्तर प्रदेश, राजनीति

बिजली कंपनियों का निजीकरण, आम उपभोक्ताओं को गहरी चोट: आराधना मिश्रा मोना

उप्र कांग्रेस विधानमंडल दल की नेता आराधना मिश्रा मोना ने कहा कि प्रदेश की जनता योगी सरकार के कुशासन से त्राहि-त्राहि कर रही है। सरकार हर
  • – कांग्रेस करेगी विधानसभा घेराव, नींद में सोई भाजपा सरकार को जगाएंगे: अजय राय

लखनऊ (ब्यूरो)। उप्र कांग्रेस विधानमंडल दल की नेता आराधना मिश्रा मोना ने कहा कि प्रदेश की जनता योगी सरकार के कुशासन से त्राहि-त्राहि कर रही है। सरकार हर मोर्चे पर विफल साबित हो रही है और अपनी नाकामी छुपाने के लिए सिर्फ धार्मिक तुष्टिकरण की नीति अपना रही है। आराधना मिश्रा ने कहा कि आम जनमानस की हर समस्या का योगी सरकार के पास केवल एक जवाब है हिंदू-मुसलमान। भाजपा द्वारा आए दिन कोई ना कोई धार्मिक उन्माद फैलाने वाला एजेंडा सेट किया जाता है ताकि सरकार अपनी नाकामियों पर पर्दा डाल सके। मगर कांग्रेस पार्टी संकल्पित है सरकार की हर नाकामी से पर्दा उठाने के लिए। हम सड़क पर उतरकर संघर्ष करेंगे और सरकार को मजबूर करेंगे जनता की आवाज सुनने के लिए। हम 18 दिसंबर को विधानसभा का घेराव करेंगे और इस सोती सरकार से जवाब मांगेंगे।

गुजराती कंपनियों को फायदा पहुंचाना ही डबल इंजन सरकार का लक्ष्य

उप्र कांग्रेस विधानमंडल दल की नेता ने कहा कि चंद गुजराती कंपनियों को फायदा पहुंचाने के लिए सरकारी बिजली कंपनियों का निजीकरण किया जा रहा है। वह भी तब जब आगरा और ग्रेटर नोएडा में बिजली का निजीकरण बुरी तरीके से असफल हो चुका है। अगर आगरा की बात करें तो वहां की बिजली व्यवस्था टोरेंट पावर को दी गई। निजीकरण के करार के अनुसार पावर कॉरपोरेशन टोरेंट पावर को बिजली देता है। वर्ष 2023 24 में पावर कारपोरेशन ने 4.36 प्रति यूनिट की दर से 2300 मिलियन यूनिट बिजली दी। उन्होंने कहा कि पावर कारपोरेशन ने यह बिजली 5.55 रुपए प्रति यूनिट की दर से खरीदी। इस प्रकार पावर कारपोरेशन को वित्तीय वर्ष 2023-24 में लगभग 275 करोड रुपए की क्षति हुई। दुर्भाग्य यह है कि जनता को महंगी बिजली ही मिल रही है और फायदा निजी कंपनियों को हो रहा है। सिर्फ और सिर्फ गुजराती कंपनियों को फायदा पहुंचाने के लिए सरकार सारा कुचक्र रच रही है।

18 दिसंबर को विधानसभा घेराव

वहीं प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने कहा कि आमजनमानस की समस्याओं का योगी सरकार के पास सिर्फ एक हल है हिंदू मुसलमान, हिंदू मुसलमान और हिंदू मुसलमान। बहराइच से लेकर संभल तक, मथुरा से लेकर काशी तक रोज कोई ना कोई ऐसा मुद्दा छेड़ दिया जाता है जिससे सामाजिक ताना-बाना कमजोर हो, सामाजिक विद्वेष बढ़े और भोली-भाली जनता इसी नफरत की लड़ाई में उलझ कर रह जाए। प्रदेश कांग्रेस आगामी 18 दिसंबर को विधानसभा घेराव करेगी जिसमें पार्टी के सांसद, विधायक, पूर्व सांसद, पूर्व विधायक एवं प्रदेश से लेकर ब्लाक स्तर के सभी पदाधिकारी-कार्यकर्ता शामिल रहेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *