एजुकेशन

CISCE Result 2024: रीचेकिंग का रिजल्ट जारी, यहां से तुरंत कर लें चेक

CBSE Compartment Result: जारी हुआ 10वीं कंपार्टमेंट परीक्षा का परिणाम

CISCE Rechecking Result 2024: सीआईएससीई ने आईएससी यानी बारहवीं और सीआईएसई यानी दसवीं के री-चेकिंग के नतीजे जारी कर दिए हैं. इन्हें देखने के लिए आप काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशंस की ऑफिशियल वेबसाइट पर जा सकते हैं. ऐसा करने के लिए सीआईएससीई की आधिकारिक वेबसाइट का पता ये है–cisce.org. इस वेबसाइट पर जाकर स्टूडेंट्स अपने लॉगिन क्रेडेंशियल्स डालकर परिणम देख सकते हैं. इसका स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस हम यहां शेयर कर रहे हैं.

इस डेट पर आया था रिजल्ट

बता दें कि सीआईएससीई ने दसवीं और बारहवीं के नतीजे 6 मई के दिन घोषित किए थे. बारहवीं का कुल पास प्रतिशत 98.19 परसेंट और दसवीं का कुल पास प्रतिशत 99.53 परसेंट गया था. जो कैंडिडेट्स अपने नतीजों से खुश नहीं थे उन्होंने री-चेकिंग के लिए अप्लाई किया था, जिसके नतीजे अब जारी कर दिए गए हैं.

इन आसान स्टेप्स से चेक कर सकते हैं नतीजे

  • सीआईएससीई दसवीं और बारहवीं के री-चेकिंग के नतीजे देखने के लिए आपको बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा यानी cisce.org पर.
  • यहां आपको होमपेज पर एक लिंक दिखेगा जिस पर लिखा होगा ICSE Re-Check Result 2024, ISC Re-Check Result 2024. आपको जिस क्लास के नतीजे देखने हैं, उसके लिंक पर क्लिक करें.
  • ऐसा करते ही फिर एक नया पेज खुलेगा. इस पेज पर आपको अपने लॉगिन क्रेडेंशियल्स डालने होंगे जैसे इंडेक्स नंबर, यूआईडी, कैप्चा कोड वगैरह.
  • डिटेल डालें और सबमिट कर दें. इतना करते ही रिजल्ट आपके कंप्यूटर स्क्रीन पर दिख जाएगा.
  • यहां से इसे चेक कर लें, डाउनलोड कर लें और चाहें तो प्रिंट निकाल लें.
  • इसकी हार्डकॉपी आगे आपके काम आ सकती है.
  • आप नतीजे देखने के लिए recheckresults.cise.org पर भी जा सकते हैं.

रीइवैल्युएशन के लिए भी कर सकते हैं आवेदन

वे कैंडिडेट्स जो अपने री-चेक के नतीजों से भी खुश नहीं हैं वे फिर से री-इवैल्युएशन के लिए अप्लाई कर सकते हैं. ऐसा करन के लिए वे ऊपर बतायी गई दोनों में से किसी भी एक वेबसाइट पर जा सकते हैं. इसके लिए 5 जून 2024 तक आवेदन किया जा सकता है.

ये भी जान लें कि री-इवैल्युएशन के बाद जो नतीजे आएंगे वे हर हाल में अंतिम माने जाएंगे. नंबर बढ़ते हैं, कम होते हैं या उतने ही रहते हैं जो भी नतीजा होगा कैंडिडेट को वही स्वीकार करना होगा.

कब तक आएगा इसका परिणाम

इसके नतीजे रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख से तीन हफ्तों के अंदर जारी कर दिए जाएंगे. इसके अलावा 5 से 11 जून 2024 के बीच इम्प्रूवमेंट एग्जाम्स के लिए अप्लाई किया जा सकता है. कैंडिडेट अधिकतम दो विषयों में इम्प्रूवमेंट परीक्षा दे सकता है. जो इंग्लिश के पेपर के लिए अप्लाई करते हैं उन्हें पेपर वन और टू दोनों देने होंगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *