Baaghi 4 New Poster: सुधीर बाबू मनोज बाजपेयी और जयदीप अहलावत के बाद अब खलनायक बनकर संजय दत्त की बागी 4 में एंट्री हो गई है। सोमवार (9 दिसंबर) को संजय दत्त का धांसू पोस्टर रिवील करके मेकर्स ने फैंस को एक बड़ी गुडन्यूज दी है। फैंस भी संजय दत्त को इस खूंखार लुक में देखकर हैरान हो गए है।
एक्शन थ्रिलर बागी फ्रेंचाइजी का चौथा भाग का एलान पहले ही हो चुका है। इसके पहले पोस्टर में टाइगर श्रॉफ का खुंखार अंदाज देखने को मिला था। वहीं आज एक और नया बागी 4 का पोस्टर जारी हुआ है, जिसमें से फिल्म के खलनायक के नाम से पर्दा उठ गया है।
संजय दत्त का है यह पहला पोस्टर
‘नायक नहीं खलनायक हूं मैं’ वैसे तो यह लाइन फिल्म खलनायक में संजय दत्त की ही है और अब वह इसी लाइन के नक्से कदम पर दिखाई दे रहे हैं। साजिद नाडियावाला की बागी 4 में संजय दत्त एक खलनायक की भूमिका निभा रहे हैं। इस फिल्म से संजय का पहला पोस्टर रिलीज हो गया है, जरा संभलकर देखिएगा।