उत्तर प्रदेश, राजनीति

वाराणसी: CM Yogi ने कहा- संत कभी शांत नहीं बैठ सकता, धर्म सुरक्षित है तो हम सभी सुरक्षित

विकास के आयामों को बंद करती थीं पिछली सरकारें, डबल इंजन सरकार कर रही नव सृजन: सीएम योगी

वाराणसी: उत्‍तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ शनिवार (7 दिसंबर) को स्वर्वेद महामंदिर के विहंगम योग संत समाज के शताब्दी समारोह में शामिल हुए। इस दौरान उन्‍होंने कहा कि सच्चा संत और सच्चा योगी कभी भी हाथ पर हाथ धरे बैठा नहीं रह सकता है। एक काम पूरा तो दूसरे पर लग जाना है। यह देश गुलामी की बेड़ियों से जकड़ा हुआ था। गुलामी की बेड़ियों से मुक्त कराने के लिए अपनी आध्यात्मिक साधना के साथ-साथ सदगुरु सदाफल महाराज ने आजादी के आंदोलन में बढ़-चढ़कर भाग लिया।

मुख्‍यमंत्री योगी ने कहा, हमारा हर कार्य देश के नाम होना चाहिए। हमारा देश सुरक्षित है तो हमारा धर्म भी सुरक्षित है। हमारा धर्म सुरक्षित है तो हम भी सुरक्षित हैं। एक कुंभ यहां पर है तो दूसरा महाकुंभ प्रयागराज में 13 जनवरी से प्रारंभ होने वाला है। प्रयागराज महाकुंभ को सांस्कृतिक धरोहर के रूप में मान्यता दिला दी है। यही नहीं यह वर्ष हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण है। प्रधानमंत्री मोदी जी के नेतृत्व में 22 जनवरी, 2024 को 500 वर्षों का इंतजार समाप्त करते हुए अयोध्या में भगवान श्रीराम के भव्य मंदिर में रामलला फिर से विराजमान हुए हैं।

आज काशी एक नई काशी है: सीएम योगी

सीएम योगी ने कहा, आप देख रहे होंगे कि आज काशी एक नई काशी है। प्रधानमंत्री ने 10 वर्षों काशी को चमका दिया है। आज काशी में नमो घाट है। देश ही नहीं दुनिया का सबसे बड़ा घाट है। जहां हेलीपैड भी है। काशी में देव मंदिरों का कायाकल्प हुआ है। काशी में इन्फ्रास्ट्रक्चर के कार्य- चाहे सड़क, रेल और वायु सेवा की कनेक्टिविटी हो 2014 से पहले था उससे 100 गुना बेहतर बनी है। अब काशी से हल्दिया के बीच जलमार्ग का उपयोग करते हुए भी अपनी यात्रा को आगे बढ़ा सकते हैं।

उन्‍होंने कहा कि अकेले चुपचाप नहीं बैठ जाना है। एक कार्य पूरा हुआ तो अगले कार्य की शुरुआत कर देनी है, लेकिन हर कार्य देश के नाम, सनातन धर्म के नाम पर होना चाहिए। एक सच्चा संत देश और समाज की परिस्थितियों से हाथ पर हाथ रखकर चुपचाप बैठा नहीं रह सकता है

मुख्‍यमंत्री ने परखे विकास कार्य और कानून व्यवस्था

इससे पहले शुक्रवार को योगी आदित्‍यनाथ ने शहर में विकास कार्यों का निरीक्षण किया। सीएम ने वाराणसी में चल रही निर्माणाधीन परियोजनाओं को युद्ध स्तर पर अभियान चलाकर शीघ्र पूरा कराने का निर्देश दिया। विभागीय अधिकारी प्रतिदिन एक घंटे जन शिकायतों का निस्तारण करने की बात कही। उन्‍होंने रामनगर शास्त्री घाट के कार्यों की जांच आईआईटी BHU के सिविल विभाग से कराने के निर्देश दिए। मुख्‍यमंत्री ने कहा, परियोजनाओं में बार-बार खराब गुणवत्ता पाए जाने पर एफआईआर दर्ज कराएं। उनको ब्लैकलिस्ट करें और कानूनी कार्रवाई करें।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *