उत्तर प्रदेश, राजनीति

80% सड़क दुर्घटनाओं के मूल कारण में भ्रष्टाचार होता है: अखिलेश यादव  

80% सड़क दुर्घटनाओं के मूल कारण में भ्रष्टाचार होता है: अखिलेश यादव  

लखनऊ: उत्‍तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के इकाना स्‍टेडियम में आयोजित एक ‘रोड सेफ़्टी’ यानी ‘सड़क सुरक्षा’ कार्यक्रम में समाजवादी पार्टी के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष व सांसद अखिलेश यादव ने सड़क दुर्घटनाओं का मूल कारण ‘भ्रष्‍टाचार’ बताया है। उन्‍होंने कार्यक्रम में कहा, 80% दुर्घटनाओं के मूल कारण में भ्रष्टाचार होता है। अगर PWD में करप्शन ख़त्म हो जाए तो सड़के सही बनेंगे, चेतावनी चिन्ह सही होंगे। स्पीड ब्रेकर बनेंगे, गाड़ी बेक्रर नहीं।

सपा सुप्रीमो ने कहा, अगर RTO में करप्शन ख़त्म हो जाए तो सही गाड़ियां ही चलेंगी, अनफिट नहीं। सही में गाड़ी चलाना सीखे हुए लोगों को ही ड्राइविंग लाइसेंस मिलेगा। अगर Traffic Police में करप्शन ख़त्म हो जाए तो वो चौराहों पर खड़े होकर नियमों का पालन करवाएंगे न कि कोने में छिपकर नियम तोड़ने का इंतज़ार करेंगे। अब तो GPAY पर किसी और नंबर पर पैसे से ले लेते हैं। भाजपा राज में डिजिटल इंडिया का ये अजब इस्तेमाल हो रहा है।

भाजपा सरकार पर कसा तंज

अखिलेश यादव ने आगे कहा, और सबसे बड़ी बात ये है कि अगर टोल वसूली भाजपाइयों के जेब के गड्ढे न भरकर सही में सड़क के गड्ढे भरने और रखरखाव में काम आए और सत्ता में बैठे लोग अगर जरा भी ईमानदारी बरतते हुए TECHONOLOGY का सही इस्तेमाल करें तो मीडिया को ROAD SAFETY पर कार्यक्रम नहीं करने पड़ेंगे और सच्चे मीडियावाले:

⁃संविधान सेफ़्टी

⁃लोकतंत्र सेफ़्टी

⁃सामाजिक न्याय सेफ़्टी

⁃जस्टिस सेफ़्टी

⁃समानता सेफ़्टी

⁃और

⁃मीडिया सेफ़्टी जैसे दूसरे विषयों पर भी कुछ ऐसे प्रोग्राम कर सकेंगे

उन्‍होंने आगे कहा, ‘रोड सेफ़्टी’ के लिए टैफ़िक नियमों को बचपन से ही पाठ्यक्रम का हिस्सा बनाकर, उनमें जीवन के मूल्य के लिए चेतना जगाकर, जनता को रचनात्मक तरीके से समझाकर ही सार्थक परिणाम निकाले जा सकते हैं।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *