Maharashtra Assembly Election Results 2024: महाराष्ट्र में प्रचंड जीत के बाद सीएम एकनाथ शिंदे, डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस और डिप्टी सीएम अजित पवार ने मीडिया को संबोधित किया. महायुति के नेताओं ने मीडिया के सामने आकर विक्ट्री साइन दिखाई. सबसे पहले अजित पवार ने बोला. उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र की जनता ने विकास के मुद्दे पर महायुति को समर्थन दिया.सीएम एकनाथ शिंदे ने कहा, ”यह महायुति के लिए रिकॉर्ड जीत है. हम पूरे महाराष्ट्र का आभार जताते हैं. हमने महाविकास अघाड़ी की सरकार के द्वारा लगाई गई सारी रोक को हटा दिया. लोगों ने हम पर प्यार बरसाया. यह चुनाव लोगों ने अपने हाथ में लिया था. हमारा लक्ष्य महाराष्ट्र का विकास रहा है. ”
यह जनता की सरकार – सीएम शिंदे
सीएम शिंदे ने कहा, ”हमारी सरकार आम जनता की सरकार है. मैं पीएम मोदी के सहयोग के लिए उनका आभार जताता हूं. महिलाएं, बच्चे और किसान हमारा केंद्र रहे हैं. हम कॉमन मैन को सुपर मैन बनाना चाहते हैं. मेरे लिए सीएम का फुल फॉर्म चीफ मिनिस्टर नहीं बल्कि कॉमन मैन है.”
जीत ने बढ़ाई हमारी जिम्मेदारी – फडणवीस
डिप्टी सीएम फडणवीस ने कहा, ”हम महाराष्ट्र की जनता का आभार जताते हैं. यह पीएम मोदी में महाराष्ट्र के भरोसे को दिखाता है. मैं इतना ही कहूंगा कि हम महाराष्ट्र की जनता के आगे नतमस्तक हैं. इसने हमारी जिम्मेदारी बढ़ा दी है.”
गलत बोलने वालों को मिला जवाब– अजित पवार
डिप्टी सीएम अजित पवार ने कहा, ”महाराष्ट्र सरकार वित्तीय अनुशासन लाएगी. लड़की बहिन योजना गेम चेंजर साबित हुई. इसने हमारी कठिनाइयों को दूर कर दिया. मैंने ऐसी जीत नहीं देखी. हम जीत से प्रभावित नहीं होंगे बल्कि इसने हमारी जिम्मेदारी बढ़ा दी है. हमें जिम्मेदारी से व्यवहार करना होगा.” अजित पवार ने कहा, ”गलत बोलने वालों को जवाब मिला है. हमारी विरोधी पार्टियां शून्य हो गई हैं.” अजित पवार ने कहा, ”विशेषकर वित्तीय अनुशासन की जरूरत है जिससे हम अपने वादे पूरे कर पाएं. हम इसके लिए प्रतिबद्ध हैं. जो लोग ईवीएम को दोष दे रहे हैं उन्हें याद रखना चाहिए कि हम लोकसभा में ईवीएम से ही हारे थे और हम झारखंड भी ईवीएम से हारे हैं. हम कुछ सीटों पर बेहद कम मार्जिन से हारे हैं. यह गठबंधन अगले पांच साल तक महाराष्ट्र के सर्वांगीण विकास के लिए एकसाथ काम करेगा.”