उत्तर प्रदेश, राजनीति

Bahraich Violence: रामगोपाल के हत्‍यारोपियों को जज ने भेजा जेल, पत्नी बोली- इंसाफ नहीं हुआ

Bahraich Violence: रामगोपाल के हत्‍यारोपियों को जज ने भेजा जेल, पत्नी बोली- इंसाफ नहीं हुआ

Bahraich Violence: उत्‍तर प्रदेश के बहराइच जिले में हुई हिंसा का शुक्रवार (18 अक्‍टूबर) को 6वां दिन है। एनकाउंटर में घायल सरफराज और तालिम का मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा है। हॉस्पिटल के बाहर RAF का पहरा लगाया गया है। जिला मुख्यालय पर जगह-जगह फोर्स और फायर ब्रिगेड तैनात की गई है। सुबह 10:30 बजे पुलिस मेडिकल कॉलेज से दोनों आरोपियों को ले जाकर जज के आवास पर पेश किया। जज ने सरफराज और तालिम को जेल भेज दिया।

शुक्रवार सुबह महराजगंज बाजार में कुछ दुकानें खुलवाई गईं। पुलिस और प्रशासन हालात को सामान्य करने में जुटा हुआ है। वहीं, केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि अखिलेश यादव ने बहराइच मामले में एक शब्द नहीं बोला है। उनको मुस्लिम वोट चाहिए। उनके DNA में हिंदू विरोध है। इसके अलावा आज जुमे को देखते हुए रात में पुलिस ने हिंसा प्रभावित इलाकों में फ्लैग मार्च किया। इस दौरान डीएम-एसपी भी रहीं हैं। खुफिया विभाग को भी अलर्ट मोड पर रखा गया। जगह-जगह खुफिया विभाग के जवानों को तैनात किया गया है।

पत्‍नी रोली ने कहा- अभी इंसाफ नहीं हुआ है

इधर, हिंसा में मारे गए राम गोपाल मिश्रा की पत्नी रोली ने आरोपियों के एनकाउंटर के बाद वीडियो जारी किया। कहा- अभी हमारे साथ इंसाफ नहीं हुआ है। आरोपियों के पैर पर गोली मारी गई है। ये इंसाफ नहीं है। बता दें कि रविवार (13 अक्टूबर) को दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान भड़की हिंसा में अब तक 15 एफआईआर दर्ज हो चुकी है। 60 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *