बहराइच: उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में भड़की हिंसा का बुधवार (16 अक्टूबर) को चौथा दिन है। हिंसा प्रभावित पूरे इलाके में फोर्स तैनात है। हिंसा में मारे गए राम गोपाल मिश्रा की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट करने वाले डॉक्टर्स ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि गोली मारने से पहले पिटाई की गई थी। शव में 30 छर्रे मिले थे। करंट लगाने के भी निशान थे।
सुरक्षा को देखते हुए पुलिस ने जगह-जगह बैरिकेडिंग कर रखी है। प्रभावित इलाके में कर्फ्यू जैसे हालात हैं। इंटरनेट दो दिन और बंद रहेगा। मंगलवार को पुलिस ने कुछ इलाकों में दुकानें खुलवाईं, लेकिन लोग डर की वजह से बाहर नहीं निकल रहे हैं। महसी और हरदी तहसील के प्रभावित इलाकों में ज्यादातर घरों में महिलाएं हैं। इधर, सरकार ने सीओ महसी भूपेंद्र गौर को सस्पेंड कर दिया है।
#WATCH बहराइच, उत्तर प्रदेश: बहराइच की घटना के बाद शहर में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। पूरे इलाके में RRF और पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है। pic.twitter.com/bPyw30PkSY
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 16, 2024
घटना के तीसरे दिन पुलिस ने 26 आरोपियों को भेजा जेल
वहीं, घटना के तीसरे दिन पुलिस-प्रशासन शांति बहाल कराने में जुटा रहा। दुकानें खुलवाईं, लेकिन बाजार में कोई ग्राहक नहीं पहुंचा। शाम को पुलिस ने 26 आरोपियों का मेडिकल करवाकर जेल भेज दिया।