उत्तर प्रदेश, राजनीति

सपा-कांग्रेस का गठबंधन जारी रहेगा, हरियाणा-जम्मू चुनाव पर अभी चर्चा मत कीजिए: अखिलेश यादव

सपा-कांग्रेस का गठबंधन जारी रहेगा, हरियाणा-जम्मू चुनाव पर अभी चर्चा मत कीजिए: अखिलेश यादव

लखनऊ: समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने यूपी उपचुनाव 2024 को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्‍होंने कहा कि यूपी में सपा और कांग्रेस के बीच गठबंधन जारी रहेगा। हरियाणा और जम्मू-कश्मीर चुनाव पर कहा कि इस पर अभी चर्चा न की जाए तो ठीक है। दोबारा जब कभी मौका मिलेगा तो इस पर चर्चा करेंगे।

दरअसल, मुलायम सिंह यादव की दूसरी पुण्यतिथि पर अखिलेश यादव गुरुवार को सैफई पहुंचे। चाचा शिवपाल यादव और पूरे परिवार के साथ मुलायम सिंह की समाधि स्थल पर पुष्पांजलि अर्पित की। उन्‍होंने कहा कि जहां हम लोग आज नेताजी को याद कर रहे हैं। वहीं दूसरी दु:खद खबर भी मिली है कि रतन टाटा भी हमारे बीच नहीं रहे। एक ऐसे उद्योगपति जिन्होंने देश की अर्थव्यवस्था में बहुत बड़ा योगदान दिया है। उनसे व्यक्तिगत तौर पर भी मेरी कई बार मुलाकात हुई। उनकी सोच यही रही कि कारोबार करते समय उसूलों के साथ कोई समझौता नहीं।

नेताजी इसी धरती से पैदा होकर आगे बढ़े

सपा प्रमुख ने कहा कि नेताजी इसी धरती से पैदा होकर, इसी धरती से लड़ करके, इसी धरती से चोट करके समाज को नई दिशा देने का काम किया। नेताजी ने समाजवादी विचारधारा से जोड़कर चलने के लिए जो रास्ता दिखाया है। उसी रास्ते पर हम समाजवादी लोग चल रहे हैं। आज के दिन हम लोग संकल्प लेते हैं कि समाजवादी मूल्यों को और समाजवादी सिद्धान्तों को और बड़ा करके लोगों के जीवन से बदलाव लाएं। नेताजी ने पूरा जीवन इसी में निकाल दिया कि उनके साथ-साथ उनके लोगों का जीवन बदले। इसी विचारधारा पर हम लोग आगे बढ़ रहे हैं।

अखिलेश यादव के साथ सपा महासचिव शिवपाल यादव, मैनपुरी सांसद डिंपल यादव, पूर्व सांसद तेज प्रताप यादव, फिरोजाबाद सांसद अक्षय यादव, जिला पंचायत अध्यक्ष अभिषेक यादव उर्फ अंशुल आदि परिवार के लोग पुष्प अर्पित करने पहुंचे। मुलायम सिंह यादव की दूसरी पुण्यतिथि पर भारी संख्या में सपा के कार्यकर्ता समाधि स्थल पर पहुंचकर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दे रहे हैं।

यूपी उपचुनाव के लिए सपा ने 6 सीटों पर घोषित किए हैं प्रत्याशी

समाजवादी पार्टी ने बुधवार को मैनपुरी की करहल, प्रयागराज की फूलपुर, अंबेडकरनगर की कटेहरी, मिर्जापुर की मझवां, अयोध्या की मिल्कीपुर और कानपुर की सीसामऊ सीट पर अपने प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है। अखिलेश ने करहल से तेज प्रताप यादव, फूलपुर से मुस्तफा सिद्दीकी, मिल्कीपुर से सांसद अवधेश प्रसाद के बेटे अजीत प्रसाद, मझवां से पूर्व सांसद रमेश बिंद की बेटी ज्योति बिंद, कटेहरी से लालजी वर्मा की पत्नी शोभावती वर्मा और सीसामऊ से इरफान सोलंकी की पत्नी नसीम सोलंकी को उतारा है।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *