Live Lok Sabha Election Result: लोकसभा चुनाव का सियासी रण समाप्ति की और है. काउंटिंग की प्रक्रिया शुरु हो चुकी है. 543 सीटों पर सुबह 8 बजे से वोटों की गिनती शुरु हुई है.
लोकसभा चुनाव में बड़े बड़े राजनीतिक धुरंधरों की प्रतिष्ठा दांव पर लगी है.उसी का परिणाम आज पूरे देश के सामने आ जाएगा. पीएम नरेंद्र मोदी, कांग्रेस नेता राहुल गांधी, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, अखिलेश यादव समेत कई दिग्गज नेताओं के भविष्य की सियासी पारी के नतीजे आज तय होंगे.
बता दें कि यूपी के नतीजे देश की सत्ता की तस्वीर को बदलने में अहम भूमिका निभाते हैं. इसीलिए देश में चुनावी नतीजों को लेकर सबसे ज्यादा हलचल यूपी में ही देखने को मिलेगी.
मिशन 80 के लक्ष्य को पार करने में जुटी थी बीजेपी
बता दें कि साल के 365 दिन चुनावी मोड में रहने वाली भारतीय जनता पार्टी उत्तर प्रदेश में मिशन 80 के लक्ष्य को साधने के लिए जी-जान से जुटी हुई थी. वहीं, यूपी समेत पूरे देश में भाजपा के नेतृत्व वाले एनडीए गठबंधन को चुनौती देने के लिए विपक्षियों ने इंडिया गठबंधन का बनाया. यूपी में समाजवादी पार्टी और कांग्रेस ने एकजुट होकर चुनाव लड़ा. हालांकि, आज तस्वीर साफ़ हो जाएगी कि प्रदेश और देश में किस गठबंधन को जनता का विश्वास प्राप्त हुआ है.