प्रयागराज: जिले में पुलिस ने नकली नोट (फेक करेंसी) छापने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है। मदरसे में नकली नोट छापने का मास्टरमाइंड मस्जिद का मौलवी निकला। मौलवी की उम्र 25 साल है। इसके अलावा दो आरोपियों की उम्र मात्र 18-18 साल है।
मामले में चार आरोपी गिरफ्तार किए गए हैं। इन्होंने जाली नोट छापने की बात स्वीकार की है। पूछताछ में बताया कि वह लोकल मार्केट में नोट चलाते थे। मौलवी उन्हें गाइड करता था। मौलवी ने ही मदरसे में ओडिशा के जाहिर को पनाह दी थी। मदरसे की छुट्टी होने के बाद जाली नोटों की छपाई की जा रही थी।
ओडिशा का जाहिर खान नोट छापने में माहिर
आरोपियों में प्रयागराज के कौली थाना क्षेत्र के अंधीपुर रोड गौसनगर का रहने वाला मो. अफजल (18) पुत्र मोईद अहमद और मोहम्मद शाहिद (18) पुत्र अब्दुल गफ्फार गिरफ्तार किए गए हैं। इसके अलावा ओडिशा का जाहिर खान उर्फ अब्दुल जाहिर पुत्र साजिद खान (23) और अतरसुईया थाना का मोहम्मद तफसीरूल (25) आरीफीन पुत्र आशिकुल रहमान पकड़ा गया है। जाहिर खान नोट छापने में माहिर बताया जा रहा है, जबकि मोहम्मद तफसीरूल मदरसे का मौलवी है।
समझिए पूरा मामला
प्रयागराज के एक मदरसे में 100-100 रुपये के जाली नोट छापे जा रहे थे। पुलिस ने यहां से 4 लोगों को गिरफ्तार किया है। इनमें एक ओडिशा का रहने वाला है। इनके पास से 1.30 लाख की फेक करेंसी बरामद की गई है। गिरफ्तार आरोपियों में मदरसे का मौलवी मोहम्मद तफसीरूल भी शामिल है।
डीसीपी सिटी दीपक भूकर ने बताया कि मामला अतरसुइया इलाके के मदरसा जामिया हबीबिया मस्जिदे आजम का है। मुखबिर ने हमें सूचना दी थी कि मदरसे में संदिग्ध एक्टिविटी है। यहां बाहरी लोगों का आना-जाना है। इसके बाद हमने जांच तेज की। मदरसे से जुड़ा मामला था, इसलिए पूरी सावधानी बरती गई। जब हमें कन्फर्म हो गया कि मदरसे में कुछ गलत हो रहा है, तब यहां रेड की गई। इस दौरान हमें वहां प्रिंटिंग मशीन में नोट छापते हुए तीन लोग मिले। पूछताछ में उन्होंने मदरसे के प्रिंसिपल की संलिप्तता कबूल की। इसके बाद प्रिंसिपल को भी गिरफ्तार कर लिया गया है।
जेब से मिलीं नकली नोटों की गडि्डयां
छापेमारी के दौरान मोहम्मद अफजल के कुर्ते की बाईं जेब से 100-100 के नोट की दो गड्डियां बरामद की गई हैं। इसी तरह मोहम्मद शाहिद के पैंट की जेब से नोट बरामद हुए। इसके अलावा 234 पेज छपे हुआ बिना कटे नोट, एक लैपटॉप,एक कलर प्रिंटर व अन्य उपकरण व सामग्री बरामद हुए हैं।