देश-दुनिया, राजनीति, होम

Haryana Election 2024: दुष्यंत चौटाला-चंद्रशेखर आजाद के बीच हुआ गठबंधन

Haryana Election 2024: दुष्यंत चौटाला-चंद्रशेखर आजाद के बीच हुआ गठबंधन

नई दिल्ली: हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग एक अक्टूबर को होगी। उससे पहले सभी पार्टियां अपनी-अपनी सियासी जमीन मजबूत करने में जुटी हैं। इस बीच, जननायक जनता पार्टी (JJP) और चंद्रशेखर आजाद की आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) के बीच गठबंधन के बाद सीट शेयरिंग पर भी सहमति बन गई है। दिल्ली में मंगलवार को दोनों पार्टियों के मुखिया दुष्यंत चौटाला और चंद्रशेखर आजाद के बीच बैठक हुई। इसके बाद एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर गठबंधन को लेकर औपचारिक घोषणा की। इस दौरान बताया कि दोनों पार्टियां कितनी सीटों पर चुनाव लड़ेंगी?

प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान दुष्यंत चौटाला ने बताया कि जेजेपी 70 सीटों पर चुनाव लड़ेगी, जबकि आजाद समाज पार्टी 20 सीटों पर फाइट करेगी। बता दें कि लोकसभा चुनाव से पहले तक जेजेपी और बीजेपी के बीच गठबंधन था और सरकार में हिस्सेदारी थी। पार्टी के मुखिया दुष्यंत चौटाला हरियाणा के उपमुख्यमंत्री भी थे। लोकसभा चुनाव से ठीक पहले सीटों बंटवारे पर अनबन के बाद बीजेपी और जेजेपी के रास्ते अलग हो गए। इसके बाद विधानसभा चुनाव से अब जेजेपी ने आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) के साथ गठबंधन का फैसला किया।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *