धर्म-कर्म

Krishna janmashtami 2024: बेहद चमत्कारी हैं भगवान श्रीकृष्ण के ये 5 मंत्र

Krishna janmashtami 2024: बेहद चमत्कारी हैं भगवान श्रीकृष्ण के ये 5 मंत्र

Krishna janmashtami: श्रीकृष्ण को भगवान विष्णु का आठवां अवतार कहा जाता है. जन्माष्टमी के दिन भगवान श्रीकृष्ण की विशेष पूजा-अर्चना की जाती है. हिंदू पंचांग के अनुसार, इस साल जन्माष्टमी 26 अगस्त को मनाई जाएगी. जन्माष्टमी के दिन पूजन के दौरान श्रीकृष्ण के मंत्रों का जाप करने से उनकी विशेष कृपा प्राप्त होती है. साथ ही हर प्रकार की मनोकामना भी पूर्ण होती है. हिंदू धर्म शास्त्रों के मुताबिक भगवान श्रीकृष्ण के कुछ मंत्र ऐसे हैं जो बेहद शक्तिशाली हैं. ऐसे में आज हम आपको भगवान श्रीकृष्ण के पांच ऐसे मंत्रों के बारे में बताने जा रहे हैं जो जीवन में धन-दौलत की वृद्धि के लिए सहायक माने गए हैं. आइए जानते हैं भगवान श्रीकृष्ण के 5 चमत्कारी मंत्र जो जन्माष्टमी के दिन आपके काम आ सकते हैं.

जीवन में हर प्रकार की बाधाओं को दूर करने के लिए

‘ॐ श्रीं ह्रीं क्लीं श्रीकृष्णाय गोविंदाय गोपीजन वल्लभाय श्रीं श्रीं श्री’ यह भगवान श्री कृष्ण का ऐसा मंत्र है जिसका सही प्रकार से उच्चारण करके जाप करने से जीवन की हर प्रकार की विपत्तियों का नाश हो जाता है. इसके अलावा इस मंत्र का जाप करने से आर्थिक संकट भी दूर होता है.

शीध्र विवाह के लिए

‘नमो भगवते श्रीगोविन्दाय’ भगवान श्रीकृष्ण के इस मंत्र का जाप करने से शीघ्र विवाह की कामना पूरी होती है. जन्माष्टमी के दिन सुबह स्नान इत्यादि के बाद इस मंत्र का कम से कम 1008 बार जा करें.

भगवान की विशेष कृपा पाने के लिए

‘ॐ नमो भगवते वासुदेवाय नमः’ जन्माष्टमी के दिन इस मंत्र का हर कोई जाप कर सकता है. यह मंत्र भगवान श्री कृष्ण के सबसे शक्तिशाली मंत्रों में से एक है. ऐसे जन्माष्टमी के दिन इस मंत्र का कम से कम 108 बार जाप करने से लाभ होगा.

हर प्रकार से रक्षा के लिए

‘ॐ श्री कृष्णाय शरणं मम’ यह भगवान श्रीकृष्ण वह मंत्र है जिसका जाप करने पर हर प्रकार की विपत्तियों से रक्षा होती है. जन्माष्टमी के दिन इस मंत्र का कम से कम 108 बार जाप करना अच्छा रहेगा.

अटका हुआ धन हासिल करने के लिए

‘कृं कृष्णाय नमः’ भगवान श्रीकृष्ण के इस मंत्र के बारे में कहा जाता है कि इस मंत्र का जाप करने से अटका हुआ धन प्राप्त होता है. साथ ही घर-परिवार में सुख-समृद्धि बनी रहती है. ऐसे में जन्माष्टमी के दिन सुबह स्नान के बाद कम से कम 108 बार जाप कर सकते हैं.

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *