Lok Sabha Elections 2024: सात चरणों में संपन्न हुए लोकसभा चुनाव के मतदान के बाद अब सबकी निगाहें मतगणना पर टिकी हुई हैं. चार जून यानी मंगलवार को लोकसभा चुनाव की मतगणना का दिन है. चुनाव आयोग ने इसकी तैयारियां भी पूरी कर ली हैं. उत्तर प्रदेश में 75 जनपदों पर 81 स्थानों पर मतगणना की व्यवस्था की गई है. ECI की गाइडलाइन के अनुसार फोर्सेज डिप्लॉय की गई है. मतगणना स्थल पर थ्री लेयर्स सिक्योरिटी का इंतजाम किया गया है. ये जानकारी उत्तर प्रदेश के डीजीपी प्रशांत कुमार ने दी है.
सोशल मीडिया मॉनिटरिंग के जरिये अभी पर नज़र
उन्होंने बताया कि सभी मतगणना स्थल पर फ्रिस्किंग की जाएगी और महिलाकर्मी की चेकिंग महिला पुलिस कर्मी ही करेंगी. डीजीपी ने बताया कि सोशल मीडिया मॉनिटरिंग की जा रही है, अफवाह फैलाने वालों पर सख्त कार्यवाही की जाएगी. उन्होंने जानकारी दी है कि इस बार यूपी में चुनावी हिंसा की एक भी घटना सामने नही आई है.
यूपी के डीजीपी प्रशांत कुमार ने बताया कि मतगणना स्थल पर अनावश्यक जमावड़ा करने वालों पर सख्त से सख़्त कार्यवाही की जाएगी और जो लोग क्राउड मोबिलाइजेशन की अपील कर रहे उनके विरुद्ध भी कार्यवाइ की जाएगी. कानून व्यवस्था बिगाड़ने पर जिस तरीके से 2022 विधानसभा चुनाव के बाद कार्यवाही की गई थी वैसी ही कार्यवाही की जाएगी.
मतगणना स्थल पर सीसीटीवी मॉनिटरिंग
मतगणना स्थल पर मीडिया सेंटर स्थापित किया जाएगा और मतगणना स्थल पर पूरी सीसीटीवी मॉनिटरिंग रहेगी. प्रत्याशी और उनके एजेंट आवश्यकता पड़ने पर मोबाइल का इस्तेमाल कर सकेंगे. विजय जुलूस की किसी को भी इजाज़त नहीं दी जाएगी और सभी से अपील है मतगणना को भी शांतिपूर्ण रखें. केवल पास धारक ही मतगणना स्थल पर जाएंगे. कोई बेवजह की भीड़ न लगाएं. अव्यवस्था पर सख्ती से कार्यवाही होगी. पुलिस व्यवस्था चाक चौबंद है.
आयोग के निर्देश के अनुसार त्रिस्तरीय फोर्स की व्यवस्था की गई है. मतगणना स्थल पर जिला प्रशासन के पास वाले ही प्रवेश कर पाएंगे. यातायात में कोई बाधा न हो इसके निर्देश दिए गए हैं. सोशल मीडिया पर अफवाह को लेकर हमारी सोशल मीडिया टीम काम कर रही है. सात चरणों के चुनाव निष्पक्ष, शांतिपूर्ण हुए हैं. मतगणना स्थल पर पेयजल और डॉक्टर की टीम भी रहेगी. निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुरूप मतगणना कराई जा रही है.