Rahat Fateh Ali Khan: फेमस सिंगर राहत फतेह अली खान को दुबई एयरपोर्ट पर विमान में चढ़ने से रोका गया है। विमान में चढ़ने से रोकने के बाद उन्हें दुबई पुलिस द्वारा हिरासत में लेने की खबर सामने आई है। हिरासत में लेने के बाद पुलिस उन्हें दुबई पुलिस स्टेशन ले गई है। हालांकि, वीडियो जारी करते हुए सिंगर ने इस खबर को निराधार बताया है।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, सिंगर राहत फतेह अली खान के पूर्व मैनेजर और मशहूर शोबिज प्रमोटर सलमान अहमद ने दुबई में उनके खिलाफ केस दर्ज कराया है। इसके बाद ही यह कार्रवाई की गई है। हालांकि, रिपोर्ट के मुताबिक उन्हें औपचारिक रूप से गिरफ्तार नहीं किया गया है। राहत विभिन्न संगीत कार्यक्रमों में प्रस्तुति देने के लिए दुबई में आए थे।
#BigBreaking : Rahat Fateh Ali khan Denied his Arrest news spread around #RahatFatehAliKhan
गायक राहत फतेह अली खान की गिरफ्तारी की खबर फर्जी और निराधार, जारी किया वीडियो#YouTubeDown #JasminBhasin #AlyGoni #RamCharan #GameChanger #TriptiiDimri #SSRajamouli #AjayDevgn #Kanguva pic.twitter.com/aAWgcgJxpg
— Shailendra Singh (@Shailendra97S) July 22, 2024
क्या है मामला?
दरअसल, राहत फतेह अली खान ने कुछ महीने पहले एक विवाद के बाद अहमद को नौकरी से निकाल दिया था। इसके बाद से वह कई मौके पर गायक के खिलाफ कठोर कदम उठाने की बात कर रहे थे, जिसके बाद राहत और अहमद दोनों ने एक-दूसरे के खिलाफ केस भी दर्ज कराया था।