उत्तर प्रदेश, राजनीति, होम

Rampur: रोडवेज-प्राइवेट बस की टक्कर, तीन की मौत; 49 घायल

Rampur: रोडवेज-प्राइवेट बस की टक्कर, तीन की मौत; 49 घायल

Rampur: यूपी के रामपुर जिले में आज तड़के सुबह एक दर्दनाक हादसा हो गया। यहां दो बसों की आमने-सामने हुई टक्कर में करीब 49 यात्रियों के घायल होने की सूचना है, जबकि तीन लोगों की मौत हो गई है। फिलहाल घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां पर उनका इलाज किया जा रहा है।

बताया जा रहा है कि प्राइवेट बस में सवार लोग हरिद्वार से वापस सीतापुर जा रहे थे, इसी दौरान मिलक हाइवे पर स्थित रिलाइंस पेट्रोल पंप के सामने दोनों बसों की आमने-सामने टक्कर हो गई। वहीं मौके पर पहुंचकर जिलाधिकारी और एसपी सहित अन्य अधिकारियों ने घटना का जायजा लिया और अस्पताल में पहुंचकर घायलों का हाल भी जाना।

दोनों बसों में आमनेसामने से हुई टक्कर

दरअसल, पूरा मामला थाना मिलक नगर का है। यहां से गुजरने वाले हाइवे पर सुबह करीब साढ़े चार बजे रोडवेज बस और एक प्राइवेट बस की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों बसों के परखच्चे उड़ गए। दोनों बसों में करीब 100 से ज्यादा यात्री सवार थे, जिनमें से 3 की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 49 से ज्यादा यात्री घायल हो गए।

आनन-फानन में किसी तरह से घायल यात्रियों को अस्पताल भेजा गया है, जहां पर उनका उपचार किया जा रहा है। करीब 40 से ज्यादा यात्रियों को जिला अस्पताल रेफर किया गया है। वहीं अन्य यात्रियों का मिलक के सरकारी अस्पताल में इलाज चल रहा है।

मौके पर पहुंचे डीएम और एसपी

एक्सीडेंट की सूचना मिलने के बाद डीएम जोगिंदर सिंह, एसपी विद्यासागर मिश्र, एडिशनल एसपी अतुल श्रीवास्तव, सीओ आरएस परिहार व कोतवाल धनंजय सिंह भी मौके पर पहुंच गए। उन्होंने दोनों बसों को हाइवे से हटवाया तथा अस्पताल पहुंचकर घायलों की जानकारी ली। वहीं जिला अस्पताल में रेफर किए गए घायलों को देखने के लिए भी जिला प्रशासन के आला अधिकारी पहुंचे।

घायलों के अनुसार प्राइवेट बस से श्रावस्ती के 60 से ज्यादा यात्री गुरुपूर्णिमा के अवसर पर हरिद्वार स्थित शांतिकुंज गए थे। सभी शांतिकुंज से वापस घर के लिए रवाना हुए थे। वहीं रोडवेज बस लखनऊ से रवाना हुई थी, जिसमें ज्यादातर यात्री सीतापुर के सवार थे जो दिल्ली जा रहे थे। रूट डायवर्जन के कारण प्राइवेट बस रॉन्ग साइड आ रही थी, जिस वजह से ये हादसा हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *