Infosys Hiring: आईटी कंपनी में नौकरी पाने का सपना देख रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है. इस सेक्टर की बड़ी कंपनी इंफोसिस जल्द ही 15 से 20 हजार पदों पर योग्य कैंडिडेट्स की नियुक्ति करेगी. ये भर्तियां फाइनेंशियल ईयर 2025 के लिए होंगी और खास बात ये है कि ये नौकरियां फ्रेशर्स के लिए हैं. यानी कॉलेज ग्रेजुएट इनके लिए अप्लाई कर सकेंगे.
इतने पदों पर हो सकती है भर्ती
इंफोसिस के सीएफओ जयेश संघराजका का कहना है कि ये कंपनी की ग्रोथ पर निर्भर करता है पर ऐसा अनुमान है कि इस साल कंपनी 15 से 20 हजार फ्रेशर्स की नियुक्ति करेगी. ऐसा होता है तो आईटी कंपनी में बड़े जॉब के सूखे से निजात मिल सकती है.
घटी थी हायरिंग
अगर पिछले साल से तुलना करें तो इंफोसिस ने काफी कम कैंडिडेट्स को नौकरी दी थी. फाइनेंशियल ईयर 2024 में कंपनी ने कवल 11,900 फ्रेशर्स को नौकरी पर रखा था. जबकि साल 2023 में ये संख्या 50,000 थी. इस हिसाब से देखें तो फ्रेशर्स की हायरिंग में 76 परसेंट की गिरावट आयी.
क्या कहना है कंपनी का
इस बारे में कंपनी के चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर का कहना है कि पिछले कई क्वार्टर में हमने तेजी से नियुक्तियां की हैं. हम कैंपस के अंदर और बाहर से फ्रेशर्स को काम पर रखते हैं. उन्होंने ये भी कहा कि इस क्वार्टर में केवल 2000 लोगों की संख्या कम हुई है जो पिछली कई बार से काफी कम है.
उनके पास पहले से ही अधिकतम सीटें फुल हैं इसलिए ज्यादा लोगों की गुंजाइश नहीं है. हालांकि कंपनी की ग्रोथ को देखते हुए नये लोगों की हायरिंग पर विचार किया जाएगा. उन्होंने ये भी जोड़ा कि आने वाले साल के लिए 15 से 20 हजार कैंडिडेट्स को हायर किया जा सकता है.