उत्तर प्रदेश, देश-दुनिया, राजनीति, होम

Gonda Train Accident: Dibrugarh-Chandigarh Express की बोगियां पटरी से उतरीं, 4 की मौत

Gonda Train Accident: मामले में नया खुलासा, इस वजह से बेपटरी हुई ट्रेन

Gonda Train Accident: उत्तर प्रदेश गोंडा शहर में एक ट्रेन हादसे के दौरान कम से कम 4 लोगों की मौत हो गई है. ये हादसा चंडीगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस की 15 बोगियां पटरी से उतरने की वजह से हुई. दुर्घटना में 20-25 यात्रियों के घायल होने की सूचना है.

उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने रेल हादसे की जानकारी ली और अधिकारियों को हादसा स्थल पर पहुंचने के निर्देश जारी कर दिए हैं. इस बीच रेलवे के आला अफसर घटनास्थल पर पहुंच गए हैं और राहत और बचाव कार्य शुरू हो गया है.

ट्रेन संख्या 15904 चंडीगढ़ से डिब्रूगढ़ जा रही थी. हादसा झिलाही रेलवे स्टेशन के बीच गोसाई डिहवा में हुआ है. डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस के AC कोच दुर्घटना में काफी क्षतिग्रस्त हो गए, जिससे यात्रियों में दहशत फैल गई. जैसे ही ट्रेन पटरी से उतरी, यात्री डर के मारे चीखने लगे और ट्रेन के रुकते ही बाहर निकलने की कोशिश करने लगे.

लखनऊ और बलरामपुर से एक-एक NDRF (राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल) टीम गोंडा भेजी गई है. ट्रेन दुर्घटना में बचाव कार्य के लिए 5 एंबुलेंस तैनात की गईं और मौके पर और एंबुलेंस भेजने के आदेश दिए गए हैं. घायलों को प्राथमिक उपचार देने के साथ अस्पताल पहुंचाया जा रहा है. राहत कार्यों में तेजी लाने के लिए तीन जिलों से SDRF (राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल) की टीमें भेजी गईं.

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *