Online Delivery: अब आटे-दाल की तरह ही शराब भी ऑनलाइन ऑर्डर कर सकेंगे. जी हां, हम बिल्कुल सच कह रहे हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, अगले कुछ महीनों में ऑनलाइन फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म Swiggy, Zomato, Blinkit और बिग बास्केट आपके दरवाजे पर शराब डिलीवर करेंगे, जिसके चलते आप घर बैठे मिनटों में शराब ऑर्डर कर सकेंगे. लेकिन यह सेवा कुछ ही राज्यों के लिए है. आइए जानते हैं कि किन राज्यों में आप ये सर्विस पा सकते हैं.
किन राज्यों में मिलेगी यह सर्विस?
Swiggy, Zomato, Blinkit और बिग बास्केट की ओर से मिलने वाली इस सर्विस में आप दिल्ली, हरियाणा, कर्नाटक, पंजाब, तमिलनाडू, केरल और गोवा जैसे राज्यों में लिकर ऑर्डर कर सकेंगे. रिपोर्ट्स के मुताबिक, ऐसा आने वाले कुछ महीनों में हो सकता है. जानकारी के मुताबिक, ये सभी राज्य शराब की होम डिलीवरी की परमिशन के लिए अभी पायलट प्रोजेक्ट पर काम कर रहे हैं.
स्विगी, जोमैटो, ब्लिंकिट और बिग बास्केट ऐप को लेकर आपको अच्छे से पता होगा कि ये ऐप खाने और घर के सामान की डिलीवरी करते हैं, लेकिन अब जल्द ही ये ऐप आपके घर तक शराब भी डिलीवर करने वाले हैं.