एजुकेशन, रोजगार

Digital Marketing में बनायें कैरियर, मिलेगी आकर्षक पैकेज वाली नौकरी

My Nation Digital Desk: 12वीं कक्षा के बाद अभिभावक अपने बच्चे को डॉक्टर, इंजीनियर या वकील बनाने के बारे में सोचते हैं लेकिन हर किसी के पास न इतना समय होता है और न पैसा कि बच्चे को डॉक्टर, इंजीनियर बनाया जा सके क्योंकि डॉक्टर बनने के लिए 8 से 10 साल, इंजीनियर बनने के लिए 6 साल और वकील बनने के लिए 7 साल का समय लगता है। इन जॉब्स के लिए डिग्रियों को हासिल करने में 8 से 12 लाख रुपए का खर्चा भी आता है जोकि हर किसी अभिभावक के बस की बात नहीं है।

अगर आप अभिभावक हैं और बच्चे को कम समय में आकर्षक पैकेज वाली जॉब करते देखना चाहते हैं तो Digital Marketing में बच्चे का दाखिला करा सकते हैं। 6 महीने के इस कोर्स में इडस्ट्री के अनुभवी शिक्षकों द्वारा कैंडिडेट्स को डिजिटल मार्केटिंग टूल्स, मॉड्यूल्स की जानकारी दी जाएगी। इसमें कैंडिडेट्स को 40 से अधिक मार्केटिंग टूल्स की जानकारी दी जाती है। जिससे कैंडिडेट कॉर्पोरेट सेक्टर में काम करना भी सीख सकेगा।

डिजिटल मार्केटिंग कोर्स इसलिए करना है जरूरी

  • भारी डिमांड: आज के समय में डिजिटल मार्केटिंग क्षेत्र में स्किल्ड युवाओं की भारी डिमांड है। लिंक्डइन के अनुसार ऑनलाइन मार्केटिंग सेक्टर 2023 में लाखों युवाओं के लिए नौकरी के दरवाजे खोल रहा है। क्योंकि हर कंपनी, हर ब्रांड ऑनलाइन मार्केटिंग पर लाखों करोड़ों रुपए खर्च कर रही है।
  • हाई पेइंग जॉब्स: डिजिटल मार्केटिंग फील्ड में स्किल्ड युवाओं की कमी होने के कारण इस फील्ड में करिअर बना रहे युवाओं को आकर्षक सैलरी पर नौकरी दी जा रही है।
  • फास्ट ग्रोइंग इंडस्ट्री: डिजिटल मार्केटिंग इंडस्ट्री इस समय सबसे तेजी से ग्रोथ कर रही है। आने वाले 4 सालों में इस इंडस्ट्री के 75 हजार करोड़ के बनने के आसार हैं।
  • बेटर जॉब सिक्यूरिटी: इस क्षेत्र में काम करने जा रहे युवाओं को नौकरी की चिंता करने की जरूरत नहीं है। क्योंकि अब ऑनलाइन टिकटिंग से लेकर, कपड़ा, इलेक्ट्रिक सामान व राशन डिलीवरी तक अधिकांश काम ऑनलाइन ही रहे हैं।
  • मल्टीपल स्किल ओरिएंटेड जॉब: डिजिटल मार्केटिंग स्किल्ड युवा को नौकरी की कमी नहीं रहेगी क्योंकि वह इस स्किल के अंदर एसईओ, सोशल मीडिया मैनेजर, एसईएम एक्सपर्ट्स, एनालिटिक्स मैनेजर, कंटेंट मार्केटिंग मैनेजर आदि स्किल्स को हासिल कर लेता है।

कोर्स के बाद इन क्षेत्रों में बनाएं कॅरिअर

  • कंटेंट क्रिएटर- हर कंपनी अपने लक्षित ग्राहकों को कंटेंट के जरिए ही आकर्षित करती है। कंटेंट के जरिए आप लंबी ग्राहक संख्या तक आसानी से पहुंच सकते हैं। कंटेंट क्रिएटर को हर माह लगभग 15 से 25 हजार रुपए सैलरी मिलती है।
  • मार्केटिंग ऑटोमेशन मैनेजर- वेबसाइट नोटिफिकेशन, एसएमएस मार्केटिंग, पॉप अप, पुश नोटिफिकशन और ई मेल मार्केटिंग के जरिए आप लोगों को कंपनी का ग्राहक बना सकते हैं, कंपनी की सेल बढ़ा सकते हैं। मार्केटिंग ऑटोमेशन मैनेजर को लगभग 60 से 90 हजार रुपए हर माह सैलरी मिलती है।
  • एसईओ एक्सपर्ट- वेबसाइट या कंपनी पेज पर आपका कंटेंट कितना ही अच्छा क्यों न हो बिना एसईओ के इसे लाखों यूजर्स तक नहीं पहुंचाया जा सकता है। इसलिए एसईओ एक्सपर्ट्स की आज के समय में हर ब्रांड को जरूरत है। SEO एक्सपर्ट को लगभग 25 हजार रुपए प्रतिमाह सैलरी मिलती है।
  • पे पर क्लिक एक्सपर्ट- आज के समय में पीपीसी के जरिए लगभग सभी वेबसाइट्स अपना ट्रैफिक बढ़ाती हैं। पीपीई एक्सपर्ट को हर माह लगभग 45 से 50 हजार रुपए सैलरी मिलती है।
  • सोशल मीडिया मार्केटिंग- देश दुनियां की कुल आबादी के एक तिहाई लोग सोशल मीडिया का इस्तेमाल कर रहे हैं। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का मार्केटिंग के लिए इस्तेमाल करने वाले सोशल मीडिया मैनेजर को लगभग 20 से 30 हजार रुपए शुरूआती सैलरी मिलती है।
  • ईमेल मार्केटिंग- आज के समय में ई-मेल मार्केटिंग डिजिटल सेक्टर का एक बेहतरीन टूल है। ईमेल के जरिए आप ग्राहक या पब्लिक से सीधा संवाद कर अपने उत्पाद की जानकारी, ऑफर साझा करते हैं। इस फील्ड में 30 हजार रुपए हर माह सैलरी मिलती है।

 

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *