धर्म-कर्म

Sawan 2024: सावन के पहले सोमवार व्रत की तैयारी कैसे की जाती है, जानें

Sawan में पार्थिव शिवलिंग की पूजा करने से पूरी होगी सभी मनोकामना, जानिए धार्मिक महत्व

Sawan 2024:सावन में पड़ने वाले सोमवार के दिन का खास महत्व होता है. इस वर्ष सावन माह की शुरुआत 22 जुलाई 2024 से हो रही है और इसी दिन सावन का पहला सोमवार भी पड़ेगा. इस दिन व्रत रखने और शिवजी का अभिषेक करने का विधान है.

सावन महीने में पड़ने वाले सोमवार के दिन सुबह जल्दी उठकर स्नानादि कर साफ कपड़े पहन लें. इसके बाद आप मंदिर जाकर या फिर घर पर ही भगवान शिव का पूजन कर सकते हैं. शिवलिंग पर अभिषेक करने के लिए आपको जल, दूध, गंगाजल, शहद, दही और घी जैसी सामग्रियों की आवश्यकता होगी.

सावन में शिवलिंग पर अभिषेक करने से भगवान प्रसन्न होते हैं. शिवपुराण के अनुसार, शिव ही स्वयं जल है. शिवजी पर जल चढ़ाने का महत्व समुद्र मंथन की कथा में मिलता है.

समुद्र मंथन से निकले अग्नि के समान हलाहल विष का पान करने के बाद शिवजी का कंठ नीला पड़ गया था. तब शीतलता और विष की ऊष्णता को शांत करने के लिए सभी देवताओं ने उन्हें जल अर्पित किया. इसलिए शिवजी की हर पूजा में जल जरूर चढ़ाया जाता है.

इसके बाद शिवलिंग पर बेलपत्र, धतूरा और भस्म जरूर चढ़ाएं. फिर धूप-दीप जलाकर भगवान की आरती करें. इस दिन व्रत जरूर रखें. आप सावन सोमवार का व्रत फलाहार भी कर सकते हैं. सावन में पड़ने वाले सोमवार के दिन श्रद्धापूर्वक शिवलिंग का पूजन-अभिषेक करने और व्रत रखने से जीवन की समस्त बाधाएं दूर होती है और घर-परिवार में सुख-समृद्धि रहती है.

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *