देश-दुनिया, राजनीति, स्पोर्ट्स

T20 World Cup 2026 में स्‍कॉटलैंड शामिल, ICC के फैसले को चुनौती नहीं देगा बांग्लादेश

T20 World Cup 2026 में स्‍कॉटलैंड शामिल, ICC के फैसले को चुनौती नहीं देगा बांग्लादेश

स्‍पोर्ट्स डेस्‍क: आईसीसी टी-20 विश्व कप में बांग्लादेश की मौजूदगी को लेकर छिड़ा विवाद शनिवार को खत्म हो गया। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) को सूचित किया कि उनकी जगह स्कॉटलैंड को टीम में शामिल किया गया है। अब बीसीबी ने स्पष्ट किया है कि वह आईसीसी के इस फैसले को चुनौती नहीं देगा।

बीसीबी की मीडिया समिति के अध्यक्ष अमजद हुसैन ने शनिवार को ढाका में हुई बोर्ड बैठक के बाद यह जानकारी दी। इससे पहले खबरें आई थीं कि बीसीबी ने इस मामले को आईसीसी की विवाद समाधान समिति के पास ले जाने की तैयारी की थी, लेकिन अमजद हुसैन ने साफ किया कि ऐसा कोई कदम नहीं उठाया गया।

अमजद हुसैन ने कही ये बात

अमजद हुसैन ने कहा, ‘हमने आईसीसी बोर्ड के फैसले को स्वीकार कर लिया है। आईसीसी ने स्पष्ट कर दिया है कि या तो हमें भारत जाकर खेलना होगा या फिर मैचों को श्रीलंका शिफ्ट नहीं किया जा सकता। ऐसी स्थिति में हमारे लिए भारत जाकर खेलना संभव नहीं है। हम किसी अलग मध्यस्थता या कानूनी प्रक्रिया में नहीं जा रहे हैं।’

सुरक्षा का हवाला देकर किया विश्व कप का बहिष्कार

पिछले सप्ताह हुई आईसीसी बोर्ड बैठक में बांग्लादेश को बताया गया था कि अगर टीम भारत में टी20 विश्व कप खेलने नहीं आती है, तो उसकी जगह किसी अन्य टीम को शामिल किया जाएगा। इसके बाद बीसीबी ने यह मामला बांग्लादेश सरकार के सामने रखा, जहां सरकार ने खिलाड़ियों की सुरक्षा को लेकर भारत जाने पर चिंता जताई। सरकार के रुख की जानकारी आईसीसी को देने के बाद आईसीसी ने क्वालFफिकेशन तालिका में अगली टीम स्कॉटलैंड को बांग्लादेश की जगह शामिल करने का फैसला किया।

बीसीबी के बोर्ड निदेशक इश्तियाक सादेक ने दिया पद से इस्तीफा

अमजद हुसैन ने कहा, ‘आईसीसी बोर्ड मीटिंग के बाद बांग्लादेश सरकार की कैबिनेट बैठक हुई, जिसमें यह निर्णय लिया गया कि हमारी टीम भारत नहीं जा सकती। यह फैसला सरकार की ओर से हमें औपचारिक रूप से बताया गया और हमने वही बात आईसीसी को बता दी। इसके बाद आईसीसी ने हमें 24 घंटे के भीतर जवाब देने को कहा। हमने विनम्रता से उन्हें सूचित किया कि मौजूदा कार्यक्रम के अनुसार हमारे लिए खेलना संभव नहीं है।’

इस बैठक के दौरान यह भी जानकारी दी गई कि बीसीबी के बोर्ड निदेशक इश्तियाक सादेक ने व्यक्तिगत कारणों का हवाला देते हुए अपने पद से इस्तीफा दे दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *