- यूपी दिवस पर चित्रकला, क्विज और रील स्टोरीटेलिंग कार्यक्रमों का आयोजन
UP Diwas 2026: उत्तर प्रदेश दिवस एवं राष्ट्रीय पर्यटन दिवस के अवसर पर उत्तर प्रदेश पर्यटन विभाग द्वारा युवाओं को पर्यटन से जोड़ने के उद्देश्य से राष्ट्रीय प्रेरणा स्थल में विभिन्न रचनात्मक एवं शैक्षिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इन आयोजनों का उद्देश्य प्रदेश की समृद्ध पर्यटन विरासत से विद्यार्थियों को परिचित कराना और उनमें रचनात्मकता व जागरूकता को बढ़ावा देना है। युवा पर्यटन के अंतर्गत चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है, जिसमें कक्षा 6 से 12 तक के विद्यार्थी प्रतिभाग कर सकेंगे। इस प्रतियोगिता का उद्देश्य युवाओं को उत्तर प्रदेश की प्राकृतिक, सांस्कृतिक, ऐतिहासिक एवं आध्यात्मिक पर्यटन विरासत को चित्रों के माध्यम से रचनात्मक अभिव्यक्त करने के लिए प्रेरित करना है।
दो वर्गों में आयोजित की जाएगी प्रतियोगिता
प्रतियोगिता जूनियर एवं सीनियर दो वर्गों में आयोजित की जाएगी। इसी क्रम में प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का भी आयोजन किया जा रहा है, जिसके माध्यम से विद्यार्थियों को उत्तर प्रदेश की प्राकृतिक धरोहर, सांस्कृतिक विरासत, ऐतिहासिक स्थलों एवं प्रदेश की विकासात्मक उपलब्धियों से परिचित कराया जाएगा। यह लाइव, ऑनलाइन एवं इंटरएक्टिव प्रतियोगिता होगी, जो विद्यार्थियों को सीखने, प्रतिस्पर्धा करने और अपनी प्रतिभा को राष्ट्रीय स्तर पर प्रस्तुत करने का अवसर देगी। इसके अतिरिक्त युवा पर्यटन के अंतर्गत वॉक्स पॉप फिल्म प्रस्तुति एवं यूथ रील स्टोरीटेलिंग कार्यशाला का भी आयोजन किया जा रहा है, जिसमें युवा प्रतिभाएं उत्तर प्रदेश के पर्यटन स्थलों, सांस्कृतिक विरासत से जुड़े विषयों पर अपनी रचनात्मक अभिव्यक्तियां प्रस्तुत करेंगी।
पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने कहा कि उत्तर प्रदेश की पहचान उसकी समृद्ध सांस्कृतिक विरासत, प्राकृतिक सौंदर्य और ऐतिहासिक गौरव से है। युवाओं की सक्रिय भागीदारी से ही पर्यटन को नई दिशा मिलती है। ऐसे आयोजनों के माध्यम से विद्यार्थी प्रदेश की विरासत को जानेंगे ही नहीं, बल्कि उसे संरक्षित करने और विश्व स्तर पर प्रस्तुत करने के लिए भी प्रेरित होंगे। उन्होंने कहा कि युवा पर्यटन कार्यक्रम युवाओं में पर्यटन के प्रति रुचि विकसित करने के साथ-साथ पर्यावरण संरक्षण और सांस्कृतिक चेतना को भी सुदृढ़ करता है।