प्रयागराज: प्रयागराज संगम पर शुक्रवार सुबह माघ मेला में वसंत पंचमी स्नान पर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी है। घने कोहरे और ठंड को मात देते हुए लाखों श्रद्धालु संगम में डुबकी लगा रहे हैं। वसंत पंचमी के पावन स्नान पर्व पर प्रयागराज के संगम तट पर आज सुबह 10 बजे तक लगभग 1 करोड़ 40 लाख लोगों ने आस्था की डुबकी लगाई। वहीं, अयोध्या में वसंत पंचमी के मौके पर श्रद्धालुओं ने सरयू घाट पर पवित्र स्नान किया और पूजा-अर्चना की।
#WATCH Ayodhya, Uttar Pradesh: On the occasion of Basant Panchami, devotees took a holy dip at Saryu Ghat and performed worship and prayers. pic.twitter.com/mcBMn2wDWG
— ANI (@ANI) January 23, 2026
मेले में खुफिया एजेंसियां तैनात
मेले में पुलिस, पीएसी, आर ए एफ, बीडीएस, यूपी एटीएस के कमांडो के साथ ही खुफिया एजेंसियां तैनात हैं। माघ मेला क्षेत्र में चप्पे चप्पे पर नजर रखी जा रही है। सीसीटीवी और ड्रोन कैमरे से निगरानी की जा रही है।
बसंत पंचमी से लेकर 26 जनवरी तक चार दिनों में लगभग साढ़े तीन करोड़ श्रद्धालुओं के संगम तट पर आने का अनुमान है। पंचमी के स्नान पर्व पर भी कोई वीआईपी प्रोटोकॉल नहीं होगा। स्नान घाटों पर जल पुलिस, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, फ्लड कंपनी पीएसी और गोताखोर तैनात किए हैं।
संगम पर आज वसंत पंचमी का स्नान
मेला प्रशासन ने भी चौथे स्नान पर्व वसंत पंचमी को लेकर व्यापक इंतजाम किए हैं। मेला क्षेत्र में साढ़े तीन किलोमीटर लंबे स्नान घाट तैयार किए गए हैं। आज वसंत पंचमी के मौके पर एक से दो करोड़ श्रद्धालुओं के आस्था की डुबकी लगाने का अनुमान है।
वसंत पंचमी के स्नान पर्व पर आज सुबह से संगम तट पर उमड़ा आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा है। श्रद्धालु गजकेसरी योग में आस्था की डुबकी लगा रहे हैं। घने कोहरे और ठंड पर श्रद्धालुओं की आस्था भारी पड़ रही है।